Yami Gautam wedding secrets: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने 4 जून, 2021 को डायरेक्टर आदित्य धर से शादी कर सबको चौंका दिया था. शादी के बाद यामी की सीक्रेट वेडिंग के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे. इन तस्वीरों में यामी के खूबसूरत अंदाज के सभी कायल हो गए थे. यामी इसके बाद भी जब पब्लिक अपीयरेंस देती नजर आईं तो उनके ट्रेडिशनल अंदाज़ ने सबका दिल लूट लिया. पैरों में पायल, बिछिया, गले में मंगलसूत्र, मांग में सिंदूर और हाथों में चूड़ा पहने यामी का ट्रेडिशनल अंदाज़ सबको बहुत पसंद आया.




यामी ने अपने घर मंडी, हिमाचल प्रदेश में सीक्रेट मैरिज की थी जिसमें केवल उनके परिवार के लोग ही शामिल हुए थे. एक इंटरव्यू में यामी ने सीक्रेट वेडिंग का कारण समेत आदित्य धर से अपनी प्रेम कहानी का जिक्र किया है. यामी ने कहा कि आदित्य से उनकी दोस्ती उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के प्रमोशन के दौरान हुई थी. उनके बीच डेटिंग जैसा कुछ नहीं था लेकिन हां दोनों अच्छे से एक-दूसरे को समझने लग गए थे.यामी ने कहा कि रिश्ते को सीक्रेट बनाए रखने में उनके इंडस्ट्री के दोस्तों ने काफी मदद की. वो अपने दोस्तों की शुक्रगुजार हैं कि आदित्य से उनका रिश्ता लाइमलाइट में नहीं आ पाया और दोनों ने सीक्रेट मैरिज करके सबको चौंकाया.




यामी ने कहा कि उनकी शादी बिलकुल वैसी ही थी जैसी कि वो और आदित्य चाहते थे. लॉकडाउन नहीं भी होता तो वह अपनी मैरिज वैसे ही करना पसंद करते जैसे कि उन्होंने की. यामी ने कहा कि वह जमीन से जुड़ी इंसान हैं और दिखावा उन्हें पसंद नहीं.उन्होंने शादी में अपनी मां की 33 साल पुरानी साड़ी पहनी और नानी का पुराना दुपट्टा ओढ़ा जिसे वह यामी के लिए छोड़कर गई थीं. इसके अलावा नानी ने ही उनके लिए पहाड़ी नथ बनवाकर रखी थी जिसे यामी हमेशा से अपनी शादी में पहनना चाहती थीं.यामी ने कहा कि शादी के बाद वो और आदित्य काम पर लौट आए इसलिए उन्हें साथ में वक्त नहीं मिल पाता लेकिन उन्हें इससे कोई शिकायत नहीं है, वो खुश हैं.


ये भी पढ़ें: 


Spotted: मुंबई की बारिश में चूड़ा पहने और सिंदूर लगाएं निकली नई नवेली दुल्हनिया यामी गौतम, हॉट हीरोइनों को ट्रेडिशनल लुक से किया फेल


मां की 33 साल पुरानी साड़ी, खानदानी गहने और खुद ही किया मेकअप...ऐसे दुल्हन बनी थीं Yami Gautam