Raj Kundra-Shilpa Shetty in The Kapil Sharma Show: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) एक बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राज ने पोर्न फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा खासा निवेश किया था. राज को सोमवार देर रात मुंबई पुलिस ने अरेस्ट भी कर लिया है. वहीं, इस बीच कुछ व्हाट्सएप चैट्स भी सामने आई हैं जिनमें राज कुंद्रा पोर्न फिल्म्स से जुड़ीं पेमेंट्स के लेन-देन की बात करते नज़र आ रहे हैं. ख़बरों की मानें तो राज ने केनरिन नाम से ब्रिटेन में एक कंपनी बनाई थी ताकि भारत के साइबर लॉ से बचा जा सके. आपको बता दें कि भारत में शूट होने वाली पोर्न फिल्मों को राज की कंपनी केनरिन को भेजा जाता था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राज कुंद्रा ने पोर्न फिल्मों के जरिए थोड़े ही समय में काफी मोटी कमाई की है.
इस बीच कपिल शर्मा शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाई देता है कि राज कुंद्रा अपनी वाइफ शिल्पा शेट्टी और साली शमिता शेट्टी के साथ कपिल के कॉमेडी शो पर आए हुए हैं. इस दौरान कपिल राज कुंद्रा से पूछते हैं, ‘आप बिना कुछ किए इतना पैसा कैसे कमा लेते हैं ? मैने कई बार आपको पार्टी करते, स्टार्स के साथ फुटबॉल खेलते और यहां तक कि शिल्पा को शॉपिंग कराते भी देखा है…पाजी हमें भी आइडिया दो कि बिना कुछ किए आप इतना पैसा कैसे कमा लेते हैं ?’कपिल के इस सवाल के जवाब में ना सिर्फ राज मुस्कुरा कर रह जाते हैं बल्कि वहां मौजूद सभी लोग ठहाके मारकर हंसने लगते हैं.
ये भी पढ़ें-