Super Dancer Chapter 4: जज की गद्दी से Shilpa Shetty की होगी छुट्टी, जानिए मेकर्स की क्या है प्लानिंग?
एबीपी न्यूज़ | 21 Jul 2021 09:51 PM (IST)
‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ (Super Dancer Chapter 4) से शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) नदारद थीं, जिसके बाद से ऐसी अफवाहों ने और और तूल पकड़ लिया था कि करिश्मा, शिल्पा को रिप्लेस करने वाली हैं.
करिश्मा कपूर, शिल्पा शेट्टी
Shilpa Shetty to leave Super Dancer Chapter 4? डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ (Super Dancer Chapter 4) में बतौर जज नज़र आने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के अचानक इस शो से गायब होने के बाद से अफवाहों का बाज़ार गर्म हो गया है. आपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी ‘सुपर डांसर 4’ में डायरेक्टर अनुराग बासु (Anurag Basu) और कोरियोग्राफर गीता कपूर (Geeta Kapoor) के साथ बतौर जज नज़र आती हैं. हालांकि, पिछले एपिसोड के शूट से ऐन पहले एक्ट्रेस ने शो के मेकर्स को बताया कि किसी पर्सनल इमरजेंसी के चलते वो फिलहाल शूटिंग पर नहीं आ सकेंगी.
शिल्पा के शो से नदारद होने बाद से ही चर्चाओं का दौर भी शुरू हो गया है. कहा तो यहां तक जा रहा है कि एक्ट्रेस करिश्मा कपूर बतौर जज शिल्पा को ‘सुपर डांसर 4’ में रिप्लेस करने वाली हैं. आपको बता दें कि सोमवार 19 जुलाई को शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राज कुंद्रा पोर्न फिल्म के बिज़नेस में लिप्त थे और उन्होंने इस इंडस्ट्री में अच्छा ख़ासा पैसा लगाया भी था और कमाया भी था. बताया जा रहा है कि राज के खिलाफ पुलिस को पर्याप्त सबूत भी मिल चुके हैं और इस मामले में जल्द ही जांच एजेंसियां शिल्पा से भी पूछताछ करने वाली हैं. बहरहाल, हाल ही में रिलीज हुए ‘सुपर डांसर 4’ के एपिसोड में जहां शिल्पा नदारद थीं, वहीं करिश्मा कपूर बतौर गेस्ट इस शो में नज़र आई थीं, जिसके बाद से ही ऐसी अफवाहों ने और और तूल पकड़ लिया था कि करिश्मा, शिल्पा को रिप्लेस करने वाली हैं.
बहरहाल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिलहाल ऐसा कुछ नहीं है. करिश्मा जहां सिर्फ एक एपिसोड के लिए बतौर जज ‘सुपर डांसर 4’ में नज़र आई थीं. वहीं, शो के मेकर्स का शिल्पा का रिप्लेस करने का फिलहाल कोई प्लान नहीं है.