Movies Released on OTT This Week: कोरोना काल में ओटीटी प्लेटफॉर्म उन लोगों के लिए वरदान से कम नहीं जो अपने लाइफ में एंटरटेनमेंट की कमी आने नहीं देना चाहते. सिर्फ दर्शकों के लिए ही नहीं बल्कि उन मेकर्स के लिए ये एक अच्छा साधन हैं जो जल्द से जल्द अपनी फिल्में दर्शकों के सामने परोसना चाहते हैं. आधे से ज्यादा जुलाई बीत चुका है जिसमें हसीन दिलरुबा (Haseen Dillruba) और तूफान (Toofan) जैसी शानदार फिल्मों ने लोगों का मनोरंजन किया तो वहीं अब बाकी बचे 10 दिनों में भी आपके एंटरटेनमेंट में कोई कमी नहीं आने वाली. कुछ फिल्में और सीरीज़ आपका मनोरंजन करेंगी...क्योंकि जुलाई अभी बाकी है.
14 Phere2 दिन बाद यानि कि 23 जुलाई को रिलीज होने जा रही है 14 फेरे. जिसमें विक्रांत मेसी और कृति खरबंदा की जोड़ी धूम मचाने के लिए तैयार है. एक प्यारी मजेदार कॉमेडी लव स्टोरी है जो आपको हंसाते हंसाते प्यार करना सिखाएगी. जी 5 पर रिलीज़ होने वाली 14 फेरे आप इसी हफ्ते देख सकेंगे.
Hungama 2 प्रियदर्शन निर्देशित हंगमा एक जबरदस्त कॉमेडी फिल्म थी जिसे खूब पसंद किया गया था. वहीं अब इसका सेकेंड पार्ट रिलीज होने जा रहा है जिसमें परेश रावल तो है हीं लेकिन शिल्पा शेट्टी इस फिल्म से अपनी दूसरी पारी शुरू करने जा रही है. फिल्म कॉमेडी ज़ोनर की है जिसमें ढेर सारी कन्फ्यूज़न नजर आएगी और यही कन्फ्यूज़न बनेगी लोगों की मनोरंजन का डोज़. फिल्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर 23 जुलाई को ही रिलीज हो रही है. तो हो जाइए हंसने के लिए तैयार हंगामा 2 के साथ.
Feels Like Ishq 23 जुलाई को एक और फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है जिसका नाम है फील्स लाइक इश्क. नेटफ्लिक्स की ये सीरीज़ आपका मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार है. खास बात ये है कि इस सीरीज की डायरेक्टर हैं ताहिरा कश्यप. जो पहले शॉर्ट मूवीज़ बना चुकी हैं.
ये भी पढ़ेंः सामने आई Kareena kapoor के छोटे बेटे Jeh की पहली झलक, Sara Ali Khan ने ईद पर तस्वीर की शेयर, लेकिन ये क्या!