एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने हाल ही में इन्स्टाग्राम पर फैन्स के सवालों के जवाब दिए हैं. असल में करिश्मा कपूर ने इन्स्टा पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन रखा था. इस दौरान एक्ट्रेस के फैन्स ने उनसे कई फनी और पर्सनल सवाल भी किए जिनका एक्ट्रेस ने जवाब दिया है. इस दौरान लोगों ने करिश्मा कपूर से उनके फेवरेट फ़ूड, फेवरेट स्टार्स, फेवरेट कलर और यहां तक कि यह भी पूछ लिया कि क्या वे दोबारा शादी करेंगी ?
इस ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन के दौरान करिश्मा कपूर से यह भी पूछा गया था कि वे रणबीर कपूर और रणवीर सिंह में से किसे ज्यादा पसंद करती हैं. इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने कहा ‘दोनों को’.‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन के दौरान करिश्मा ने बताया कि उनका फेवरेट फ़ूड बिरयानी है.
वहीं, एक्ट्रेस ने इशारों-इशारों में बताया कि उनका फेवरेट कलर ब्लैक है. ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन चल ही रहा था कि इस बीच एक्ट्रेस से उनके एक फैन ने बेहद पर्सनल सवाल पूछ लिया, सवाल था कि क्या वे दोबारा शादी करेंगी ? इस सवाल के जवाब में करिश्मा ने एक कंफ्यूज्ड सी जिफ शेयर करते हुए लिखा कि ‘डिपेंड्स’ यानी निर्भर करता है. आपको बता दें कि ऐसा बहुत ही कम हुआ है जब करिश्मा ने अपने पास्ट को लेकर कभी कोई बात की हो.
क्या ऐश्वर्या की इन शर्तों के कारण टूट गया था सलमान खान के साथ उनका रिश्ता, जानिए क्या था माजरा?