Money Heist Final Show: क्राइम और ड्रामा पर बेस्ड वैसे तो कई फिल्में और वेब सीरीज आ चुकी हैं. लेकिन 'मनी हाइस्ट' (Money Heist) की बात ही कुछ और है. इस स्पेनिश वेबसीरिज ने पूरी दुनिया में बज क्रिएट कर रखा है. कुछ वक्त पहले ही सीरिज का पांचवा सीजन आया था. पहले लोगों को लगा कि ये एंडपार्ट है, लेकिन सीरिज देखने के बाद पता चला कि पिक्चर तो अभी बाकी है. खैर अब इस सीरिज का एंडपार्ट यानी पांचवें सीजन का सेकंड वॉल्यूम या कहे फाइनल शो 3 दिसंबर के नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाला है तो ऐसे में हर गुजरते दिन के साथ फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है कि आखिर फाइनल शो में प्रोफेसर और टीम का क्या होगा? चुराए हुए सोने का क्या होगा? 




Volume 2 का ट्रेलर हुआ आउट


हाल ही में मनी हाइस्ट के आखिरी सीजन का ट्रेलर भी आया है जिसे देखकर लगता है जैसे प्रोफेसर इस बार पूरे फॉर्म में नजर आने वाले हैं, ट्रेलर में दिखता है कि 'रॉयल मिंट ऑफ स्पेन' और 'बैंक ऑफ स्पेन' में चोरी की प्लानिंग करने वाले प्रोफेसर जो अक्सर पर्दे के पीछे से बड़ा खेल खेलते हैं अब अपनी टीम को बचाने के लिए खुद मैदान में आ चुके हैं. ट्रेलर में प्रोफेसर की टीम एक एक कर बिखरती दिखाई पड़ती हैं. इसमें रोमांस है, प्यार है, इमोशन है, दोस्ती है और खूब सारा सस्पेंस. ट्रेलर देखकर यही लगता है कि क्या प्रोफेसर ने इस दिन के लिए कोई प्लानिंग कर रखी है? या फिर उनकी चोरी का खेल आखिरकार खत्म होने वाला है? ये सारे सवाल तो 3 दिसंबर को ही मिलेंगे. लेकिन कुछ कॉमन स्पॉइलर्स है जो मनी हाइस्ट लवर्स अंदाजा लगाते आ रहे हैं. तो चलिए कुछ ऐसे सवालों के जवाब ढूढते है जो आखिरी शो में ही मिल सकता है-




क्या गेमचेंजर बनेगी अलिसिया (Alicia) ?


मनी हाइस्ट की टीम के मेंबर की तरह ही अलिसिया भी स्पेन, यूरोप बल्कि दुनिया में वांटेड चेहरा हो चुकी हैं. अब पुलिस ने कह दिया है कि अलिसिया प्रोफेसर के साथ मिल चुकी हैं. अगर आपने सीरिज देखी है तो आपको पता होगा अलिसिया कौन है, सीजन 3 और  4 में अलिसिया को केस की इंवेस्टीगेशन के लिए लाया जाता हैं. चौथे सीजन की एंडिंग अलिसिया और प्रोफेसर के काउंटर से होती है. जहां प्रोफेसर अलिसिया के गन प्वॉइंट पर होती हैं. इससे पहले ध्यान देने वाली बात ये है कि अलिसिया अपने सीनियर ऑफिसर की पोल खोलती हैं जिससे उसे सस्पेंड कर दिया जाता हैं. तो ऐसे में पांचवे सीजन में वो एक मिस्टिरियस कैरेक्टर बन जाती है, क्या वो प्रोफेसर के साथ है या फिर उसके तेज दिमाग में कोई प्लान तैयार रखा है. क्योंकि पांचवे सीजन के वॉल्यूम 1  में जहां एक बार को लगता है कि शायद अलिसिया प्रोफेसर के साथ है वही आखिरी वक्त में अलिसिया वॉशरुम में हथियार के साथ देखी जाती हैं. इसका मतलब अलिसिया पूरी तरीके से प्रोफेसर के साइड नहीं होती है, तो क्या मनी हाइस्ट के डाउनफॉल का कारण अलिसिया बनेगी? ऐसे में कई सवाल है जिसके जवाब वॉल्यूम 2 देखने के बाद ही सामने आ सकते है. 




ट्रेलर में क्या है खास?


पांचवें सीजन वॉल्यूम 2 के  ट्रेलर को देखकर एक और बात गौर करने वाली है कि टोक्यो की मौत का गैंग पर बुरा असर पड़ता दिखेगा, ट्रेलर में दिखता है कि पुलिस फोर्स बैंक पर हमला कर देती हैं. ऐसे में लोगों की एक्सपेक्टेशंस यही है कि गोल्ड भले ही पुलिस की गिरफ्त में आ जाए, लेकिन इस गैंग मेंबर्स को जिंदा देखा जाए. रियो जो पुलिस की गिरफ्त में है उसका क्या होगा? ये सारे सवाल है जो इस वक्त मनी हाइस्ट लवर्स के दिमाग में चल रहे है.




इसी तरह क्या  फाइनल शो में मनी हाइस्ट को ज्वाइन करते दिखेंगे रफायल? क्या टोक्टो वाकई मर चुकी है? क्या गेमचेंजर बनेगी अलिसिया ? और क्या इस एंडगेम में मनी हाइस्ट की पूरी टीम दिखेगी? ये सारे सवालों के जवाब पाने के लिए करना होगा थोड़ा इंतजार. 


पापा Jeetendra के साथ काम करने वाली एक्ट्रेसेस पर आखिर Ekta Kapoor क्यों कर देती थीं हमला? प्रोड्यूसर ने किया खुलासा


Shilpa Shetty Vacation Mode: त्योहारों के बाद वेकेशन मोड में आई Shilpa Shetty, बच्चों के साथ सर्दियों का मजा लेने पहुंची धर्मशाला