बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपनी क्यूट सी अदाओं और उन एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल है, जिन्होंने काफी कम समय में फिल्मों में अभिनय करके एक अलग मुकाम हासिल किया है. सारा अली खान सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी ग्लैमरस फोटोज और वीडियो को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. लेकिन आखिर क्यो सारा अली खान सुर्खियों में बनी रहती हैं? इसका एक सबसा बड़ा कारण है वो अपने फैंस को हर एक चीज से जुड़ा रखती हैं याहे वो फिर पर्सनल लाइफ हो या हो प्रोफेशनल लाइफ.

इसका एक उदाहरण है कि हाल ही में सारा अली खान मालदीव्स में छुट्टियां मनाने गई और हर पल की अपडेट वो सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर करती दिखाई दी थी. इसी के साथ सारा पोस्ट करके ये भी बता रही हैं कि वो मालदीव्स को काफी मिस कर रही हैं. सारा ने वैकेशन के दौरान इंस्टाग्राम पर कई ग्लैमरस फोटोज तस्वीरें साझा की थीं, जो सोशल मीडिया पर वायरल होती नज़र आई थी.

हालांकि सारा अली खान अपनी ग्लैमरस फोटो के साथ अपनी फिटनेस की वीडियो भी शेयर करती हैं. आपको बता दें, सारा अली खान फिल्मों में आने से पहले काफी मोटी थी और उन्होंने अपने आप को एक शेप में आने के लिए कड़ी मेहनत की थी. जिसकी कई फोटोज और वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर कर चुकी हैं. सारा अक्सर कई बार अपने जिम के बाहर और योगा क्लास के बाहर स्पॉट होती दिखाई देती है.