एक्टर विवेक ओबेरॉय द्वारा (Vivek Oberoi) सलमान खान (Salman Khan) के खिलाफ की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस तो आपको याद ही होगी. इस विवादास्पद प्रेस कॉन्फ्रेंस में विवेक ओबेरॉय ने सलमान खान के खिलाफ सार्वजानिक तौर पर अपने गुस्से का इज़हार किया था. यहां तक कि सलमान खान को एक तरह से विवेक ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए खुली चुनौती दे डाल थी. 

Continues below advertisement

दरअसल, एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय एक समय सलमान खान के साथ सीरियस रिलेशन में थीं. वहीं, सलमान से ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या ने विवेक का दामन थाम लिया था. कहते हैं इस बात से खफा सलमान खान ने एक बार विवेक ओबेरॉय को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी यहां तक कि उन्हें धमका भी दिया था. 

Continues below advertisement

यही वजह थी कि विवेक ने आव देखा न ताव और पूरा मामला मीडिया के सामने सार्वजनिक कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विवेक को ऐसा कदम उठाने के लिए उनके आस-पास के लोगों ने ही भड़काया था. खुद विवेक ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था और उनका इशारा ऐश्वर्या की तरफ था. विवेक के अनुसार इस इंटरव्यू के बाद ऐश्वर्या ने उन्हें इमैच्योर तक कह दिया था और कहा था कि उन्हें ऐसा बचकाना कदम नहीं उठाना चाहिए था. बताते हैं कि सलमान खान के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस के चलते विवेक और ऐश्वर्या के बीच ब्रेकअप हो गया था.