Amit Bhatt in Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को रिलीज हुए 12 साल से अधिक का समय हो चुका है. इस सीरियल में एक से बढ़कर एक किरदार नजर आते हैं जिन्हें दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. इन किरदारों में जेठालाल (Jethalal), दया बेन (Daya Ben), चंपकलाल (Champaklal) और बबिता जी (Babita Ji) आदि शामिल हैं. आज हम आपको इस कॉमेडी सीरियल के एक ऐसे ही किरदार से जुड़ा रियल लाइफ किस्सा सुनाने जा रहे हैं. यह किस्सा चंपकलाल या कहें ‘बापूजी’ बने अमित भट्ट (Amit Bhatt) से जुड़ा हुआ है.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘चंपकलाल’ बने Amit Bhatt ने 280 से ज्यादा बार करवाया था सिर शेव, जानिए फिर क्या हुआ!
ABP Live | 02 Dec 2021 10:39 AM (IST)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: असल में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के दौरान अमित भट्ट को गंजा दिखाया गया है. हालांकि, रियल लाइफ में एक्टर के सिर पर घने बाल हैं.
अमित भट्ट
Published at: 02 Dec 2021 02:33 PM (IST)