जब Amitabh Bachchan बनकर Sunil grover ने Akshay Kumar के साथ खेली आंख मिचौली, खूब हुई मस्ती
एबीपी न्यूज़ | 26 Jan 2021 06:12 PM (IST)
सुनील कई बॉलीवुड सितारों की बेहतरीन कॉमेडी भी खूब करते हैं. इनमें से उन्हें सबसे ज्यादा अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) की मिमिक्री करते हुए पसंद किया जाता है.
टेलीविजन के सबसे मशहूर कॉमेडियन में से एक सुनील ग्रोवर(Sunil Grover) अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग और पंच के लिए जाने जाते हैं. कभी गुत्थी, कभी रिंकू भाभी तो कभी डॉक्टर मशहूर गुलाटी के रूप में उनकी कॉमेडी गुदगुदाने को मजबूर कर देती है. सुनील कई बॉलीवुड सितारों की बेहतरीन कॉमेडी भी खूब करते हैं. इनमें से उन्हें सबसे ज्यादा अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) की मिमिक्री करते हुए पसंद किया जाता है. इन दिनों अमिताभ बच्चन की मिमिक्री करते हुए उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह फिल्म मोहब्बतें में अमिताभ बच्चन के निभाए किरदार के गेटअप में नज़र आ रहे हैं. कुर्ता-पायजामा और शॉल लपेटे सुनील हूबहू बिग बी के बोलने के अंदाज को कॉपी करते हैं. यह वीडियो कॉमेडी शो द ड्रामा कंपनी का है जिसमें अक्षय कुमार और कई सारी मशहूर महिला शख्सियतों को बतौर मेहमान बुलाया जाता है. इनमें नेहा कक्कड़, अंजना ओम कश्यप, मानुषी छिल्लर समेत कई बड़े नाम शामिल हैं. सभी सुनील को बिग बी के गेटअप में देखकर खूब हंसते हैं. इसी दौरान सुनील सभी को बिग बी की मिमिक्री करते हुए मंच पर बुलाते हैं और सभी के साथ आंख-मिचौली का गेम खेलते हैं. वह सबको छुपने के लिए बोलते हैं और खुद सबको ढूंढते हैं. इसी बीच अक्षय पीछे से आकर उन्हें थप्पा देते हैं और गिरा देते हैं. यह देखकर सुनील ग्रोवर अक्षय से कहते हैं कि आप कोई भी काम आसान तरीके से नहीं करते. सेट पर खूब मस्ती-मज़ाक होता है और सबको सुनील की कॉमेडी खूब पसंद आती है.