बतौर लीड एक्ट्रेस इस भोजपुरी फिल्म में नज़र आएंगी Sapna Choudhary, भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ संग बनेगी जोड़ी
एबीपी न्यूज़ | 26 Jan 2021 03:45 PM (IST)
आपकी फेवरेट सपना अब भोजपुरी फिल्म(Bhojpuri Film) में नज़र आएंगी वो भी लीड रोल में और उनके साथ होंगे भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ(Nirahua) यानि कि दिनेश लाल यादव(Dinesh Lal Yadav).
सिंगर सपना चौधरी आज एक ऐसा नाम हैं जिन्हें किसी पहचान की ज़रुरत नहीं है.
सपना चौधरी(Sapna Choudhary) इन दिनों अपने वीडियो एलबम के जरिए खूब धूम मचा रही हैं. हाल ही में उनके एक के बाद एक 5 गाने रिलीज़ हो चुके हैं. वहीं अब खबर आई है कि सपना फिल्मों में एंट्री करने जा रही हैं. जी हां….आपकी फेवरेट सपना अब भोजपुरी फिल्म(Bhojpuri Film) में नज़र आएंगी वो भी लीड रोल में और उनके साथ होंगे भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ(Nirahua) यानि कि दिनेश लाल यादव(Dinesh Lal Yadav). जल्द होगी फिल्म की शूटिंग शुरुये पहला मौका होगा जब सपना किसी फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नज़र आएंगी. इससे पहले सपना फिल्मों में नज़र तो आई हैं लेकिन केवल गानों में डांस के दौरान. हालांकि इस अपकमिंग भोजपुरी फिल्म का टाइटल क्या होगा इसका कोई ऐलान अभी तक नहीं किया गया है. लेकिन खास बात ये है कि सपना निरहुआ यानि दिनेश लाल यादव के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी जो वाकई बड़ी बात है. भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार हैं निरहुआआपको बता दें कि सपना चौधरी जहां हरियाणा की स्टार हैं तो वहीं बिहार में भी उन्हें काफी पसंद किया जाता रहा है. यहां तक कि उनक जब जब स्टेज शो बिहार में हुए उनमें हज़ारों की तादाद में लोग पहुंचे थे. इसके अलावा बात निरहुआ की करें तो वो भोजपुरी सिनेमा की आन, बान और शान माने जाते हैं. ऐसे में जब ये दोनों ही स्टार एक साथ फिल्म में होंगे. तो धमाल मचेगा ही. इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरु होने वाली है. जो बृजेश मौर्या के निर्देशन में बनेगी. ये एक बिग बजट में बनने वाली फिल्म होगी. लोरी गाने से मचा रही हैं धूमहाल ही में सपना चौधरी का चंद्रावल और लोरी दो गाने रिलीज़ हुए हैं. जो यू ट्यूब पर खूब धूम मचा रहे हैं. चंद्रावल में जहां सपना देसी क्वीन के अंदाज़ में हैं तो वहीं लोरी में वो मां की भूमिका मेंं नज़र आ रही हैं. और उससे पहले उन्हें इस अंदाज़ में कभी नहीं देखा गया.ये भी पढ़ें : Nora Fatehi का नंबर चाहिए: जब Jackie Shroff ने Terence Lewis से मांगा नंबर