बॉलीवुड में कई साइड एक्टर्स मेन लीड में नज़र आने वाले हीरो-हीरोइन पर भारी पड़ जाते हैं. ऐसी ही एक एक्ट्रेस रीमा लागू थीं. रीमा ने कई फिल्मों में मां के रोल निभाकर अपनी जबरदस्त पहचान बनाई थी. अपनी अदाकारी से रीमा साइड रोल्स में भी जान डाल देती थीं और उनकी परफॉरमेंस देखकर एक्ट्रेसेस की भी नींद उड़ जाती थी. कुछ ऐसा ही एक बार तब हुआ था जब श्रीदेवी फिल्म गुमराह में रीमा लागू के साथ काम कर रही थीं. इस फिल्म में रीमा श्रीदेवी की मां के रोल में थीं लेकिन उनकी एक्टिंग देखकर श्रीदेवी इतनी इनसिक्योर हो गईं कि फिल्म के मेकर्स से उनका रोल काटने की जिद करने लगी थीं और इसमें कामयाब भी हो गई थीं.




उस ज़माने में श्रीदेवी बहुत बड़ी सुपरस्टार थीं लेकिन तब भी वह रीमा लागू की परफॉरमेंस देख 'जलने' लगी थीं. वैसे, रीमा ने सबसे ज्यादा किसी एक्टर के साथ काम किया तो वो सलमान खान थे. रीमा ने सात फिल्मों में सलमान की मां की भूमिका अदा की थी जिनमें कुछ कुछ होता है, हम साथ-साथ हैं, साजन, जुड़वा, पश्चिम के फूल,निश्चय जैसी फ़िल्में शामिल थीं. वैसे आपको बता दें कि रीमा का जन्म 21 जून, 1958 को हुआ था. उनका रियल नाम नयन भडभडे था. रीमा के बारे में दिलचस्प बात ये है कि एक्टिंग के लिए उन्होंने अपनी हाईस्कूल की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी.




रीमा की मां मंदाकिनी भडभडे मराठी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस थीं इसलिए परिवार में शुरुआत से ही सिनेमा की बातें होती थीं और इसी वजह से रीमा को भी कम उम्र से एक्टिंग में दिलचस्पी होने लगी थी. रीमा ने तकरीबन 25 से ज्यादा फिल्मों में मां की भूमिका निभाई थी. इन सभी फिल्मों में संजय दत्त, सलमान खान, माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी, गोविंदा, शाहरुख खान, उर्मिला मातोंडकर, काजोल, करिश्मा कपूर,अजय देवगन जैसे टॉप एक्टर्स की मां का किरदार निभाया था. रीमा नी मराठी एक्टर  विवेक लागू से शादी की थी लेकिन कई सालों बाद ये अलग हो गए थे. रीमा का 18 मई, 2017 को निधन हो गया था.