बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले एक्टर शाहरुख़ खान(Shahrukh Khan) अपनी बिटिया सुहाना खान (Suhana Khan) को लेकर कुछ ज्यादा ही पजेसिव हैं. ऐसा हम नहीं कहते बल्कि खुद शाहरुख़ खान ने ऐसा कहा था जिसे सुनने के बाद आपको भी हमारी बातों पर यकीन हो जाएगा. दरअसल, फिल्ममेकर करण जौहर के पॉपुलर शो ‘कॉफ़ी विथ करण’ का एक पुराना वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.





इस वीडियो में करण के साथ एक्ट्रेस आलिया भट्ट और शाहरुख़ खान नज़र आते हैं. इसी दौरान शो के होस्ट करण जौहर एक्ट्रेस आलिया भट्ट से एक कैंडिड सा सवाल पूछ लेते हैं. सवाल होता है, ‘आलिया जब तुम्हारा पहला बॉयफ्रेंड बना उस समय तुम कितने साल की थीं ? इस सवाल के जवाब में आलिया कहती हैं कि मैं 16 साल की थी.



जिसपर करण तपाक से शाहरुख़ खान से फनी अंदाज़ में सवाल करते हैं, ‘आपकी बेटी भी 16 साल की है, क्या आप उस शख्स को जान से मार देंगे जो आपकी बेटी को किस करेगा ? इस सवाल के जवाब में शाहरुख़ खान कहते हैं, ‘मैं उस बंदे के होंठ चीर दूंगा’. आपको बता दें कि शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने एक से बढ़कर एक ग्लैमरस फोटो शेयर करती रहती हैं. ऐसे कयास अक्सर लगते हैं कि वह जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं.



वहीं बात यदि शाहरुख़ खान की करें तो वह पूरे दो सालों के ब्रेक के बाद फिल्म ‘पठान’ से बड़े पर्दे पर धमाकेदार कमबैक करने वाले हैं. शाहरुख़ की इस फिल्म में उनके अपोजिट एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण नज़र आएंगी, वहीं फिल्म में सलमान खान का भी कैमियो रोल में दिखाई देंगे.