Sapna Choudhary Video: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी आज एक फेमस चेहरा बन चुकी हैं. उनके डांस वीडियो यूट्यूब और सोशल मीडिया पर खूब देखे और पसंद किए जाते हैं. उनके डांस वीडियो को यूट्यूब पर मिलियन की संख्या में व्यूज मिलते हैं. सपना के लेटेस्ट सॉन्ग रिलीज होते ही ट्रेंड करने लगते हैं. सपना के शो में हमेशा भारी भीड़ देखने को मिलती है, हालांकि कई बार पब्लिक हंगामा भी कर देती है. एक ऐसा ही वीडियो यूट्यूब पर काफी सुर्खियों में है, जिसमें सपना हंगामा करने वाले लोगों पर काफी गुस्सा करती दिख रही हैं.

सपना वीडियो में रोते और साथ ही हंगामा करने वाले लोगों को लताड़ लगाती नजर आ रही हैं. सपना वीडियो में कह रही हैं कि मैंने क्या बिगाड़ दिया, क्या अकेली सपना ही नाचती है क्या हरियाणा में, क्या कोई और नहीं नाचता हरियाणा में, क्या मेरे से पहले हरियाणा में डांस नहीं हुआ?..मेरे से पहले भी आधे-आधे कपड़े में नाच होता था. तब कहा गया था तुम्हारा संस्कार.

वीडियो में सपना रोते हुए आगे कहती हैं मैं नाचना-गाना सब छोड़ दूंगी..बस एक आदमी उठकर यह कह दे कि वो अपनी कमाई मेरे घर में देगा. उन्होंने कहा मेरी गलती बस इतनी है कि मैं स्टेज पर आई, मैंने गाया और डांस किया. किसी के आगे हाथ नहीं फैलाया. सपना ये सब बोलते हुए काफी इमोशनल नजर आ रही हैं. साथ ही उनकी आंखों से आंसू निकल रहे हैं.

बता दें सपना चौधरी के हाल ही में दो सॉन्ग हरियाणवी सॉन्ग 'तालिबान' और 'जलेबी' रिलीज हुए हैं. सपना के फैन्स उनके लेटेस्ट सॉन्ग और डांस वीडियो आने का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं.

ये भी पढ़ें:

VIDEO: मीडियाकर्मियों पर भड़कीं रिया चक्रवर्ती, खिड़की से कोहनी दिखाते वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है शाहरुख खान की बेटी सुहाना की रोती हुई तस्वीर, जानिए वजह