बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह मीडियाकर्मियों पर भड़कती नजर आ रही हैं. दरअसल वायरल वीडियो में रिया अपने कार की खिड़की से पापाराजी को कोहनी दिखाते हुए नजर आ रही हैं, जब उनकी तस्वीरें क्लिक करने की कोशिश की जा रही थी.

यह मामला शुक्रवार का है, जहां रिया दिंवगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सिलसिले में सीबीआई पूछताछ के लिए जा रही थी. 6 अगस्त को मामला सीबीआई के हाथ में जाने के बाद रिया पहली बार पूछताछ के लिए जा रही थी.

रिया के अलावा उनके भाई शोविक, सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, निजी कर्मचारी नीरज सिंह से भी पूछताछ की गई है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) भी सीबीआई के साथ मामले में कई एंगल से जांच कर रहे हैं.

इसके साथ ही आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के केस की जांच सीबीआई कर रही हैं. वहीं इस केस की सबसे बड़ी संद्गिध एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को लेकर भी हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. अब इन सबके बीच हाल ही में रिया चक्रवर्ती ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपने ऊपर लगे आरोपों को पहली बार अपनी सफाई पेश की है.