Salman Khan Reaction on Father Salim Khan Second Marriage: मशहूर राइटर सलीम खान ने बॉलीवुड को कई शानदार फिल्में दी हैं. खैर प्रोफेशनल लाइफ के अलावा सलीम खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे हैं. जिस वक्त उन्होंने हेलन से शादी की थी उस वक्त वो पहले से शादीशुदा और 4 बच्चों के पिता थे. सलीम खान ने हेलन से शादी बिना परिवार को बताए की थी. जब सलीम शादी के बाद हेलन को पहली बार अपने घर लेकर गए तब उनकी पहली पत्नी सलमा ने घर का दरवाज़ा खोला. सलीम के साथ हेलन को देखकर सलमा हैरान रह गई थीं. 






इस बात का खुलासा खुद सलीम खान ने एक इंटरव्यू में किया था, कि जब वो पहली बार हेलन के साथ अपने घर पहुंचे तब बच्चों ने उनके रिश्ते को एक्सेप्ट नहीं किया था. वहीं सलमान खान भी इस बात से काफी ख़फा हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलीम खान ने इंटरव्यू में कहा था कि, ‘वो उस वक्त बच्चे थे. हेलन के लिए उनका रूखा व्यवहार दिखाई देता था. बच्चे तब वैसा ही रिएक्ट करते थे जैसा वो सब अपनी मां को करते हुए देखते थे.






सलीम ने इंटरव्यू में कहा था, शुरू में सलमा ने मेरे और हेलन के रिश्ते को स्वीकार नहीं किया था. जब बच्चे सलमा को ऐसे करते देखते थे तब वह भी उसी की तरह रिएक्ट करते थे. तब घर में कोई भी हेलन से बात भी नहीं करता था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस समय सलमा डिप्रेशन में चली गई थीं. हालांकि, वक्त के साथ-साथ सबकुछ ठीक हो गया था. आज सलमा, हेलन और सलीम खान के सभी बच्चे एक-साथ बड़े प्यार से रहते हैं.


यह भी पढ़ेंः


जब सौतेले भाई-बहनों को स्कूल छोड़ने आते थे Rekha के पिता, तब दूर से पापा को देखकर ये सोचती थीं एक्ट्रेस


Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: कॉमेडी का तड़का लगाने वाले 'जेठालाल' 1 एपिसोड की लेते हैं लाखों में फीस, टप्पू-बबिता की कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश