सैफ अली खान की लाइफ भी किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है. एक्टर की शादी साल 1991 में अमृता सिंह से हुई थी. शादी के समय अमृता जहां इंडस्ट्री की चोटी की एक्ट्रेस थीं वहीं सैफ ने तब फिल्मों में डेब्यू भी नहीं किया था. आपको बता दें कि सैफ उम्र में अमृता सिंह से 12 साल छोटे थे. बहरहाल, इस शादी से सैफ और अमृता को दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हुए. हालांकि, शादी के 13 साल बाद 2004 में सैफ और अमृता तलाक लेकर एक-दूसरे से अलग हो गए थे. अमृता से तलाक के बाद साल 2012 में सैफ ने एक्ट्रेस करीना कपूर से शादी कर ली थी.  मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग के दौरान करीना और सैफ के बीच नजदीकियां बढ़ीं थीं. कुछ साल डेट करने के बाद इन्होंने शादी कर ली थी. सैफ ने करीना का हाथ कैसे मांगा था ? इसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं.

ख़बरों की मानें तो करीना ने खुद एक इंटरव्यू में इस बारे में बताया था, एक्ट्रेस ने कहा था कि, ‘मैं और सैफ कुछ समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे, फिर एक दिन सैफ ने अचानक से कहा कि मैं कोई 25 साल का लड़का नहीं हूं जो रोज़ रात तुम्हें ड्राप करने घर तक आऊंगा’. 

 करीना ने बताया कि इसके बाद सैफ ने उनकी मां बबिता से बात की और बोले कि, ‘मैं अपनी बाकी की ज़िन्दगी करीना के साथ बिताना चाहता हूं हम लोग साथ-साथ रहना चाहते हैं’. करीना की मानें तो उनकी मां बेहद कूल स्वभाव की हैं, उन्होंने सैफ की बात सुनकर झट से उनकी और सैफ की शादी के लिए हामी भर दी थी.

KGF 2 से लेकर RRR, दंगल तक, यह हैं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में जिन्होंने तोड़ दिए बॉक्सऑफिस रिकॉर्ड्स

क्या ऐश्वर्या की इन शर्तों के कारण टूट गया था सलमान खान के साथ उनका रिश्ता, जानिए क्या था माजरा?