Rekha: 80 के दशक में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रेखा (Rekha) के रिश्ते को लेकर हर तरफ चर्चा हुआ करती थी. ये वो दौर था जब हर किसी की जुबां पर सिर्फ रेखा और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री तो हिट थी ही साथ ही रीयल लाइफ में भी दोनों की जोड़ी सुपरहिट थी. दोनों ने एक साथ 'सिलसिला', 'मिस्टर नटवरलाल', 'सुहाग' और 'मुकद्दर का सिंकदर' जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया. उस वक्त दोनों के रिश्ते को लेकर खूब बातें होती थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और नीतू सिंह (Neetu Singh) की शादी में रेखा गले में मगलसूत्र और मांग में सिंदूर लगाकर पहुंची थीं. उनका ये रूप देखकर वहां मौजूद लोगों को लगा कि उन्होंने अमिताभ बच्चन से शादी कर ली है. 






नीतू सिंह और ऋषि कपूर की शादी में जया बच्चन और अमिताभ के माता-पिता भी बतौर गेस्ट पहुंचे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ और रेखा की शादी की खबरों से दोनों के घरवाले काफी परेशान हुए थे. कहा जाता है कि, रेखा को पहले इस शादी के लिए इन्वाइट नहीं किया जा रहा था मगर वो और नीतू सिंह की बहुत अच्छी दोस्त थीं. इसी वजह से रेखा को इस शादी में आमंत्रित किया गया था.






अमिताभ बच्चन और रेखा ने फिल्म 'मुकद्दर का सिकंदर' की रिलीज़ के बाद कई सालों तक एक-दूसरे के साथ काम नहीं किया था. लेकिन यश चोपड़ा की फिल्म 'सिलसिला' में एक बार फिर दोनों ने साथ काम किया. इस फिल्म में जया बच्चन भी मुख्य भूमिका में थीं. फिल्म की कहानी से ज्यादा फिल्म की कास्टिंग को लेकर चर्चा हुई. इसी फिल्म में अमिताभ और रेखा ने आखिरी बार साथ काम किया था.  


यह भी पढ़ेंः


Dasvi Trailer: अभिषेक बच्चन बने राजनेता तो यामी गौतम ने सख्त छोरी बन जीती महफिल, क्या दसवीं पास कर पाएंगे जूनियर बच्चन?


भूरी आंखों वाली ये मासूम सी बच्ची अब करती है बॉलीवुड पर राज, क्यूटनेस में देती है तैमूर को भी कड़ी टक्कर