Raj Kumar Facts: बात आज अपने जमाने के लीजेंड्री स्टार रहे राज कुमार (Raj Kumar) की जिन्हें ना सिर्फ उनकी एक्टिंग बल्कि मिजाज के लिए भी जाना जाता था. राज कुमार की तुनक मिजाजी के किस्से आज भी इंडस्ट्री में मशहूर हैं और आज एक ऐसा ही किस्सा हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं. यह किस्सा एक डिनर पार्टी से जुड़ा हुआ है जहां राज कुमार को बतौर गेस्ट इनवाइट किया गया था. असल में राज कुमार की एक्ट्रेस वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) से अच्छी बॉन्डिंग थी और दोनों फिल्म ‘उल्फत की नई मंजिल’ नाम की फिल्म में काम कर रहे थे. कहते हैं कि एक दिन वहीदा ने राज कुमार को खाने पर घर बुलाया था. यही नहीं खाने पर एक्ट्रेस साधना भी इनवाईटेड थीं. कहते हैं कि राज कुमार, वहीदा रहमान और साधना के बीच काफी हंसी मजाक हुआ और कुछ देर बाद खाने की बारी आई. टेबल पर खाना लग चुका था ऐसे में वहीदा रहमान ने राज कुमार को खाने पर चलने के लिए कहा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राज कुमार ने वहीदा और साधना से कहा कि आप लोग खाइए.
कहते हैं कि बार-बार रिक्वेस्ट करने के बाद भी वही जवाब मिलने पर वहीदा रहमान ने राज कुमार से पूछा कि खाना तो खाते होगे आप ? कहते हैं कि इस सवाल के जवाब में राज कुमार ने अपने चिरपरिचित अंदाज़ में कहा कि, ‘जानी हम खाना ज़रूर खाते हैं लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि हम कुछ भी खा लें’.