हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) भले ही आज हमारे बीच ना रहे हों, लेकिन अपनी फिल्मों के जरिए वो सदा लोगों के दिलों में रहेंगे. उनके जैसा स्टारडम शायद ही किसी स्टार ने देखा होगा. राजेश की जिंदगी से जुड़े कई किस्से हैं जिन्हें उनके फैंस आज भी जानना चाहते हैं, जिनमें से एक किस्सा हम आपके लिए लेकर आए हैं. 






दरअसल, एक बार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) अपनी ही लुंगी में फंसकर गिर गए थे और उनके पैर में चोट लग गई थी. लेकिन इस बारे में उन्हें बताने में शर्म आ रही थी इसलिए उन्होंने अपनी फिल्म के सेट पर कुछ और बहाना बना दिया. जब चोट लगने के अगले दिन राजेश खन्ना अपनी फिल्म के सेट पर पहुंचे तो उनके पैर में पट्टी बंधी हुई थी. पट्टी देख कर फिल्म की यूनिट वालों ने जब उनकी चोट के बारे में पूछा तो राजेश खन्ना ने कहा कि 'वो घोड़े से गिर गए थे, ये चोट उसी वजह से लगी है'.






तब उनकी फिल्म की एक्ट्रेस शबाना आजमी ने काका की बात सुनकर हैरानी से कहा, 'आप तो कल मेरे साथ शूटिंग कर रहे थे, आपके पास तो कोई घोड़ा नहीं था'. शबाना आजमी (Shabana Azmi) की बात सुनकर राजेश खन्ना बड़बड़ाने लगे और उन्हें चुप रहने का ईशारा करने लगे. बाद में अकेले में राजेश खन्ना ने शबाना को बताया कि, 'कल मेरा पैर लुंगी में उलझ गया था, जिसकी वजह से मैं गिर गया था ये बात मैं सबके सामने कैसे बताता'. आपको बता दें कि शबाना आजमी ने ये सारी बातें खुद अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताई थीं.