जब Shilpa Shetty को प्रपोज करने से पहले डर रहे थे Raj Kundra, खुद बताई थी ये वजह
एबीपी न्यूज़ | 06 Aug 2021 08:31 PM (IST)
राज कुंद्रा (Raj Kundra) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की शादी साल 2009 में हुई थी. इनके दो बच्चे हैं जिनका नाम विआन और समीषा है.
शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा
How Raj Kundra impressed Shilpa Shetty: राज कुंद्रा (Raj Kundra) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इन दिनों चर्चाओं में हैं. हाल ही में हुए एक विवाद के बाद से राज कुंद्रा सलाखों के पीछे हैं वहीं, एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से भी मुंबई पुलिस पूछताछ कर चुकी है. बहरहाल, आज हम आपको राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के विवाद नहीं बल्कि इनसे जुड़े एक किस्से के बारे में बताएंगे जो राज ने कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में सुनाया था. राज ने कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में बताया था कि शिल्पा को प्रपोज़ करने से पहले उन्हें कितने पापड़ बेलने पड़े थे.
राज कुंद्रा के अनुसार, यह उस समय की बात है जब शिल्पा शेट्टी ने रियल्टी शो ‘बिग ब्रदर’ जीता था. उसी समय राज एक्ट्रेस को प्रपोज़ करने का मन भी बना रहे थे लेकिन उन्हें डर था कि शिल्पा कहीं उन्हें ‘ब्रो जोन’ में ना डाल दें यानी भाई ना बना लें. राज ने तब शो के दौरान बताया था कि वो नहीं चाहते थे शिल्पा उन्हें किसी भी कीमत में ‘ब्रो जोन’ में डालें. कपिल के शो में राज ने शिल्पा को प्रपोज़ करने के पीछे की अपनी मेहनत का भी जिक्र किया था.
राज के अनुसार उन्होंने पहले शिल्पा की मां को इम्प्रेस किया और उनकी भाषा ‘तुलु’ सीखी. इसके बाद राज कुंद्रा ने शिल्पा के पिता को इम्प्रेस किया था जिसके बाद बहन शमिता और यहां तक की एक्ट्रेस के घर में मौजूद पेट्स यानी डॉग, कैट और यहां तक कि फिश तक को इम्प्रेस करने की कोशिश की थी.राज कहते हैं, ‘ वो सब इम्प्रेस हो गए, इतना टेंशन डाल दिया इसके ऊपर कि इसने अपने आप ही हां बोल दिया’. आपको बता दें कि राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की शादी साल 2009 में हुई थी. इनके दो बच्चे हैं जिनका नाम विआन और समीषा है.