Preity Zinta celebrates Dil Chahta Hai 20 years: प्रीति जिंटा सुपरहिट फिल्म 'दिल चाहता है' (Dil Chahta Hai) का एक अहम हिस्सा थीं. फरहान अख्तर के निर्देशन में बनी ये फिल्म 20 साल की हो चुकी है, यानी फिल्म को रिलीज़ हुई 20 साल हो चुके हैं. आज भी ये फिल्म लोगों को खूब एंटरटेन करती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रीति जिंटा ने फिल्म के बारे में इसकी शूटिंग के वक्त ही भविष्यवाणी कर दी थी. इस फिल्म के 20 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए, प्रीति जिंदा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है और बताया कि, कैसे फरहान उन पर हंसे थे जब उन्होंने कहा था कि ये फिल्म एक कल्ट क्लासिक होगी.






प्रीति जिंटा ने पोस्ट में लिखा, 'मुझे याद है कि फरहान मुझसे कह रहे थे कि जब भी वो कोई फिल्म बनाए, तो वो चाहते हैं कि मैं उसका हिस्सा बनूं. कुछ महीने बाद, मुझे दिल चाहता है के लिए साइन किया और हमने सेट पर बहुत मस्ती की. मैंने शूटिंग के पहले दिन फरहान से कहा कि यह एक कल्ट फिल्म होगी तो वो मुझ पर हंस पड़े. आज इतने सालों के बाद हमने जो फिल्म बनाई उस पर मुझे बहुत गर्व है. मेरे पास शूटिंग से जुड़ी बहुत सारी यादें हैं और जब भी मैं उन पागल दिनों को याद करती हूं तो मेरे चेहरे पर हमेशा एक बड़ी मुस्कान रहती है. इस फिल्म को हम सभी के लिए इतनी खास बनाने के लिए पूरी कास्ट एन क्रू का धन्यवाद'.


हाल ही में फिल्म दिल चाहता है की रिलीज के 20 साल पूरे होने पर बात करते हुए, फरहान अख्तर ने कहा कि 'इस फिल्म की कहानी अपने समय से आगे थी और इसने दोस्ती को फिर से परिभाषित किया'.


यह भी पढ़ेंः


Nawazuddin Siddiqui बोले- मां के ख़त में लिखे शेर से मिली ताक़त, डेढ़ साल चाय और बिस्कुट खा कर गुज़ारे थे


Saumya Tandon Workout: आपकी पुरानी 'अनीता भाभी' ने Bralette और Yoga Pant में शेयर की उफ़्फ़ तेरी अदा टाइप तस्वीरें