इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ियों में हेमा मालिनी (Hema Malini) और धर्मेंद्र (Dharmendra) का नाम शुमार है. आपको बता दें कि पहले से शादीशुदा धर्मेंद्र की दूसरी शादी हेमा मालिनी से साल 1980 में हुई थी. वहीं, धरम पाजी की पहली शादी साल 1954 में प्रकाश कौर के साथ हुई थी. ख़बरों की मानें तो हेमा से शादी करने के लिए धर्मेंद्र अपनी पहली वाइफ प्रकाश कौर (Prakash Kaur) को तलाक देना चाहते थे लेकिन वे नहीं मानीं.


कहते हैं यही वजह थी कि धर्मेंद्र ने इस्लाम धर्म के रीति रिवाजों के अनुसार हेमा मालिनी से दूसरी शादी कर ली थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धर्मेंद्र की दूसरी शादी की बात से उनकी पहली वाइफ रहीं प्रकाश कौर काफी खफा हो गई थीं. 




 
एक बार किसी इंटरव्यू में प्रकाश कौर ने हेमा और धर्मेंद्र की शादी पर खुलकर बात की थी. इस दौरान प्रकाश कौर ने बड़ी ही बेबाकी से यह बात कही थी कि धर्मेंद्र भले ही एक अच्छे पति साबित नहीं हो सके लेकिन वे एक अच्छे पिता ज़रूर हैं. प्रकाश कौर ने यह भी माना था कि धर्मेंद्र अपने बच्चों के लिए हर हाल में समय ज़रूर निकालते हैं. प्रकाश कौर की बात से एक बात तो साफ़ थी कि उनके मन में धरम पाजी की दूसरी शादी को लेकर टीस थी. आपको बता दें कि धरम पाजी और प्रकाश कौर के चार बच्चे सनी देओल (Sunny Deol), बॉबी देओल (Bobby Deol), विजेता देओल (Vijeyta Deol) और अजीता देओल (Ajeeta Deol) हैं. 




 
वहीं, हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के दो बच्चे ईशा देओल (Esha Deol) और अहाना देओल (Ahana Deol) हैं. बहरहाल, इस इंटरव्यू के दौरान प्रकाश कौर ने यह भी कहा था कि उन्हें हेमा मालिनी से कोई शिकायत नहीं है लेकिन यदि वे उनकी जगह होती तो ऐसा कभी नहीं करतीं.


फोन छूने की नहीं थी इजाज़त, डॉग से प्यार करने पर पिटाई, मेकअप से छिपाती थीं मार के निशान, लॉक अप में आई पूनम पांडे ने खोले कई राज़


जब हेमा मालिनी पर डोरे डालने का संजीव कुमार ने भुगता था खामियाजा, धर्मेंद्र ने ऐसे लिया था बदला!