Nargis ने किया था Shammi Kapoor को एक Kiss देने का वादा, लेकिन फिर इस वजह से मुकर गई थीं एक्ट्रेस
ABP Live | 29 Nov 2021 10:05 AM (IST)
When Nargis refused to kiss Shammi Kapoor: असल में यह तब की बात थी जब शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) स्कूल स्टूडेंट थे और उनके बड़े भाई राज कपूर (Raj Kapoor) फिल्म ‘आवारा’ बना रहे थे.
नर्गिस, शम्मी कपूर
Nargis-Shammi Kapoor Bonding: बात आज लीजेंड्री स्टार नर्गिस (Nargis) और शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) की, जिनसे जुड़ा एक किस्सा आज हम आपको सुनाने जा रहे हैं, यह किस्सा खुद शम्मी कपूर ने सुनाया था. असल में नर्गिस ने शम्मी कपूर से वादा किया था कि राज कपूर (Raj Kapoor) की फिल्म ‘आवारा’ (Awara) में यदि उन्हें काम करने का मौका मिलता है तो वे उन्हें एक किस देंगी. हालांकि, बाद में नर्गिस अपने इस वादे से मुकर गईं थीं. असल में यह तब की बात थी जब शम्मी स्कूल स्टूडेंट थे और उनके बड़े भाई राज कपूर फिल्म ‘आवारा’ बना रहे थे.
कहते हैं कि नर्गिस ‘आवारा’ में राज कपूर के साथ काम करना चाहती थीं लेकिन एक्ट्रेस के घर वाले इसके खिलाफ थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नर्गिस और राज कपूर की नजदीकियों के किस्से उन दिनों आम थे और यही वजह थी कि नर्गिस के घर वाले नहीं चाहते थे कि एक्ट्रेस राज कपूर की फिल्म में काम करें. शम्मी कपूर के अनुसार, ‘जब मेरी नर्गिस जी से मुलाकात हुई, तब मैंने उनसे कहा कि आप खुद पर और भगवान पर भरोसा रखें आपके परिवार वाले इस मौके को नहीं जाने देंगे क्योंकि आप एक बड़ी स्टार बनने वाली हैं’.
शम्मी कपूर की मानें तो नर्गिस ने तब उनसे कहा था, ‘यदि घर वाले मान गए तो मैं तुम्हें एक किस दूंगीं’. हालांकि, जब यह फिल्म बनी तब शम्मी कपूर स्कूलिंग पूरी कर पिता पृथ्वीराज कपूर के साथ ड्रामा और थियेटर की बारीकियां सीखते हुए देश भर का चक्कर लगा रहे थे. शम्मी कपूर के अनुसार, कई सालों बाद उनकी मुलाकात नर्गिस से आरके स्टूडियो में हुई और एक्ट्रेस ने उन्हें देखते ही कहा, ‘मुझे अपना वादा याद है लेकिन अब तुम बड़े हो चुके हो इसलिए कुछ और मांगो’. शम्मी कपूर के अनुसार, इसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस से बतौर गिफ्ट एक ग्रामोफोन मांगा था.