Malaika Arora-Arbaaz Khan Divorce: बात आज करेंगे बॉलीवुड के एक ऐसे रिश्ते की जिसके टूटने पर सभी को बहुत दुःख हुआ था. ये रिश्ता था मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज खान (Arbaaz Khan) का. दोनों ने 1998 में धूमधाम से शादी की थी. इसके बाद दोनों अरहान (Arhaan Khan) नाम के बेटे के पेरेंट्स बने और उसकी साथ में परवरिश की लेकिन इस खुशहाल रिश्ते को किसी की नजर लग गई. 2016 में अरबाज और मलाइका के रिश्ते में दरार की खबरें आने लगीं और फिर आखिरकार इन दोनों ने सार्वजनिक तौर पर ऐलान कर दिया कि इनका रिश्ता टूट गया है और ये तलाक ले रहे हैं.




2017 में दोनों के तलाक पर कोर्ट की मुहर लग गई और इनकी राहें हमेशा के लिए जुदा हो गईं. तलाक के बाद ये खबरें सामने आने लगी कि अरबाज ने मलाइका को एलिमनी के तौर पर 15 करोड़ रुपये दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि मलाइका ने 10 करोड़ रुपये मांगे थे लेकिन अरबाज ने उन्हें 15 करोड़ रुपये दिए थे. मलाइका ने इन खबरों को गलत बताया था और कहा था कि इन खबरों में कोई भी सच्चाई नहीं है.




अरबाज से तलाक के बाद मलाइका मुंबई में एक नए घर में शिफ्ट हो गई थीं जिसमें वह अपने बेटे अरहान के साथ रहती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस अपार्टमेंट की कीमत तकरीबन 12 करोड़ रुपये है. अरहान इसी साल अगस्त में पढ़ाई करने के लिए विदेश जा चुके हैं इसलिए मलाइका अपार्टमेंट में अकेले ही रहती हैं. अरबाज से तलाक के बाद मलाइका अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं इसलिए उन्हें भी कभी कभी मलाइका के घर पर स्पॉट किया जाता है. 


एड की शूटिंग के दौरान करीब आए थे Arbaaz Khan-Malaika Arora, 19 साल के रिश्ते का तलाक हुआ अंजाम