एड की शूटिंग के दौरान करीब आए थे Arbaaz Khan-Malaika Arora, 19 साल के रिश्ते का तलाक हुआ अंजाम
आपको बता दें कि दोनों की पहली मुलाकात एक कॉफ़ी एड की शूटिंग के दौरान हुई थी जिसमें दोनों के बीच काफी रोमांस दिखाया गया था. इस एड की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच रोमांस की चिंगारी भड़क गई और ये डेट करने लग गए. काफी सालों तक डेट करने के बाद मलाइका ने अरबाज के सामने शादी की इच्छा जताई जिसे अरबाज ने मान लिया.
वहीं, अरबाज खान विदेशी मॉडल और एक्ट्रेस जॉर्जिया एंड्रीयानी को डेट कर रहे हैं.दोनों लिव इन में रहते हैं जबकि बेटा अरहान मलाइका के साथ रहता है. दरअसल, तलाक के बाद अरहान की कस्टडी कोर्ट ने मलाइका को सौंपी है.
दोनों ने मुंबई में 12 दिसंबर, 1998 को क्रिश्चियन और मुस्लिम रीति-रिवाजों से शादी कर ली. शादी के चार साल बाद यानी 2002 में दोनों के घर एक बेटे का जन्म हुआ जिसका नाम अरहान है. अरहान अब 19 साल के हो चुके हैं.
शादी के काफी साल सबकुछ ठीक चला लेकिन 2016 में इनके बीच अनबन की खबरें सामने आने लगीं.उसी दौरान मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जाने लगा कि मलाइका की नजदीकियां अर्जुन कपूर से बढ़ रही हैं.
2017 में आखिरकार अरबाज-मलाइका का 19 साल पुराना रिश्ता टूटने की खबरें आने लगीं और इन्होंने आपसी सहमति से तलाक ले लिया.तलाक के बाद मलाइका ने अर्जुन कपूर के साथ अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया और दोनों को अब डेट करते हुए चार साल से ज्यादा का समय बीत चुका है.