बॉलीवुड में अक्सर दो हीरोइन के बीच कैट फाइट की चर्चा होती ही रहती है. वहीं, कई साल पहले ऐसी ही खबर कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और बिपाशा बसु (Bipasha Basu) को लेकर आई थी. अपने एक इंटरव्यू में कैटरीना ने बिपाशा को लेकर खुलकर बात की थी.






ये बात साल 2007 की है. जब कैटरीना से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या आप और बिपाशा सेट पर एक-दूसरे को इग्नोर करती हों? कैटरीना ने जवाब में कहा, 'इसके बारे में आपको बिपाशा से पूछना चाहिए. मैं नहीं जानती कि इस पर मैं क्या कहूं, लेकिन जो भी है, बिपाशा के बारे में मैं अच्छा ही सोचती हूं. मैं भी इस इंडस्ट्री में काम करने आई हूं और वो भी यहां कड़ी मेहनत कर रही हैं. वो काफी इंटरेस्टिंग लड़की हैं और एक अच्छी इंसान भी. मगर कभी-कभी किसी तीसरे व्यक्ति की वजह से दो लोगों के बीच रिश्ते खराब हो जाते हैं. कुछ लोग हैं जो हम दोनों के बीच चीजों को खराब करना चाहते हैं.' 






इसके अलावा जब कैटरीना से पूछा गया कि क्या आप और बिपाशा एक-दूसरे को सामने से विश करती हैं? तो कैटरीना ने कहा, 'नहीं...मैं कभी उसे हैल्लो नहीं बोलती.' और आगे कहा, 'मैंने बिपाशा के साथ कुछ गलत नहीं किया फिर भी मुझे पता है कि ये सब कभी नहीं सुलझेगा.' मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिपाशा और कैटरीना कैफ के झगड़े की वजह जॉन अब्राहम (John Abraham) थे. फिल्म 'न्यूयॉर्क' की शूटिंग के वक्त कैटरीना और जॉन अब्राहम की दोस्ती बिपाशा को पसंद नहीं थी. उस वक्त बिपाशा, जॉन की गर्लफ्रेंड थीं. इसी वजह से दोनों एक्ट्रेस के बीच अनबन हो गई थी.


यह भी पढ़ेंः Salman Khan को डेट करने के सवाल पर Katrina Kaif ने दिया था ऐसा जवाब, चौंक जाएंगे आप