Karan Johar Alia Bhatt On Comedy Nights With Kapil: अपने शानदार कांसेप्ट और कॉमेडी के तड़के के चलते ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. इसके जरिए जहां शो में आने वाले स्टार्स से जुड़े किस्से कहानियां फैंस को पता चलते है, खैर ऐसा ही एक मजेदार किस्सा है एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) से जुड़ा. जब वो हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया (Hampty Sharma Ki Dulhania) के प्रमोशन के लिए कॉमेडी नाइट्स विद कपिल (Comedy Night With Kapil) में पहुंचे थे. इस दौरान आलिया भट्ट डिसेंट होने की बात करती हैं तो तुरंत करण जौहर उन्हें टॉन्ट मारते हुए झूठी कहते है. इतना ही नहीं फिल्ममेकर ने आलिया भट्ट को इमरान हाशमी की छोटी बहन तक बताते हुए सीरियल किलर कह दिया था.
आलिया भट्ट (Alia Bhatt), वरुण धवन (Varun Dhawan) और करण जौहर (Karan Johar) कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के साथ खूब मस्ती करते हुए दिखे. इसी दौरान आलिया भट्ट ने एक और खुलासा किया कि वो बचपन में लोगों के मसाज कर पैसे कमाती थी.
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने शो के दौरान एक सवाल किया था. जिसका जवाब देते हुए करण जौहर ने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की तरफ इशारा करते हुए कहा कि सीरियल किसर यह भी हैं. यह इमरान हाशमी की बहन हैं. करण जौहर की बात सुनने के बाद ऑडियंस हूटिंग करने लगती है. आलिया इस बात पर हंसते हुए अपना सिर पकड़ लेती हैं.
बॉलीवुड के मल्टी टैलेंटेड एक्टर्स में से एक वरुण धवन (Varun Dhawan) ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर (Student of the Year) से 2012 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथ उनकी जोड़ी खूब पसंद की गई थी. इसके बाद वरुण-आलिया ने बद्रीनाथ की दुल्हनिया, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, कलंक जैसी कई फिल्मों में काम किया. दोनों अपनी रोमांटिक केमिस्ट्री के लिए मशहूर हैं.
और पढें: