अंबानी परिवार की लाडली ईशा अंबानी(Isha Ambani) जब भी किसी खास मौके पर नज़र आती हैं तो उनका स्टाइल देखते ही बनता है. वो चाहे ट्रेडिशनल ड्रेस में हों या फिर वेस्टर्न आउटफिट में हमेशा उनका स्टाइल ख़बरें में छाया ही रहता है. भले ही वो कोई हीरोईन न हों लेकिन खूबसूरती और स्टाइल के मामले में टॉप की एक्ट्रेसेस को भी पछाड़ देती हैं. वहीं एक बार ईशा अंबानी(Isha Ambani) ने फैशन इवेंट में भी शिरकत की थी और उस इवेंट में उनके द्वारा पहनी गई ड्रेस कितनी खास थी वो हम आपको बताने जा रहे हैं. 


ईशा अंबानी ने पहना था ये खास गाउन

Source - Instagram

साल 2019 में ईशा अंबानी ने मेट गाला में शिरकत की थी. यूं तो अक्सर इस इवेंट में दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा ही शामिल होती रही हैं और उनके आउटफिट हमेशा ही सुर्खियों में छाए रहे हैं लेकिन 2019 में देश के सबसे बड़े उद्योगपति घराने की बेटी ईशा ने भी इसमें शिरकत की थी. इस दौरान उन्होंने जो गाउन पहना वो बेहद ही खास था. और इसके चर्चे आज भी खूब होते हैं. 

कई घंटों में बनकर तैयार हुआ था गाउन

source - instagram

ये गाउन कितना स्पेशल होगा इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे बनाने में करीब 350 से ज्यादा घंटे लगे थे. जी हां….350 घंटों तक कारीगरों ने इस पर कड़ी मेहनत की थी और तब जाकर ये गाउन तैयार हुआ था. लाइट पर्पल कलर का ये गाउन अमेरिका के फेमस डिज़ाइनर प्रबल गुरुंग ने ईशा के लिए तैयार किया था जिसे पहनकर वो किसी गुड़िया से कम नहीं लग रही थीं. इस गाउन पर ऑस्ट्रिच फेदर का इस्तेमाल किया गया था. गाउन का कलर लाइट था लेकिन उसके साथ ईशा का डार्क आई मेकअप था जो उन पर खूब फब भी रहा था. वहीं ईशा ने अपने इस आफटफिट को हीरों के हार से कॉम्पलीमेंट किया था.

ये भी पढ़ें  ः Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : असल जिंदगी में भी बेहद ग्लैमरस हैं बबीता जी, तस्वीरों में देखें इनका स्टाइल