12 दिसंबर, 2018 को देश ही नहीं विदेश भी एक ऐसी शाही शादी का गवाह बना जिसमें एक बाप ने अपनी लाडली की शादी में दिल खोलकर खर्चा किया. ये शादी थी देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani)  की बेटी ईशा अंबानी(Isha Ambani) की. जिन्होंने आनंद पीरामल के साथ ब्याह रचाया. 


आज भी होते हैं ईशा की शादी के चर्चे (Isha Ambani Wedding)



ईशा और आनंद की शादी को दो साल हो चुके हैं लेकिन आज भी इनकी शादी के चर्चे खूब होते हैं. जिसमें मुकेश अंबानी ने गेस्ट, डेकोरेशन, कपड़े, गिफ्ट सब पर दिल खोलकर खर्चा किया था. क्रिकेट, बॉलीवुड, राजनीति हर क्षेत्र से जुड़े लोगों ने इस शादी में शिरकत की थी. यहां तक की देश ही नहीं विदेशों से भी कई हस्तियां इस शाही शादी का हिस्सा बनीं 


700 करोड़ किए थे खर्च(Isha Ambani Wedding Cost)


ईशा अंबानी की शादी में पिता मुकेश अंबानी ने दोनों हाथ खोलकर खर्चा किया. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कुल 700 करोड़ रुपए इस शादी में खर्च किए गए थे. खाना, सजावट, गिफ्ट, कार्ड, मेहमानों को लाने ले जाने के लिए गाड़ियां, चॉपर सब कुछ शाही था. वहीं जब मीडिया में नई नवेली दुल्हन बनी ईशा की तस्वीरें सामने आई तो हर कोई एकटक देखता ही रह गया. 


इतने करोड़ का था ईशा का जोड़ा



यूं तो अपनी शादी के दिन दुल्हन बनी हर लड़की खास ही लगती है लेकिन जब ईशा अंबानी अपने पिता और भाईयों का हाथ थामे सबके सामने आई तो हर कोई उन्हें देखता ही रह गया था. वो बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं. उनके लहंगे से लेकर उनकी ज्वैलरी तक सब कुछ ईशा पर फब रहा था. और जब मीडिया में उनके जोड़े की कीमत सामने आई तो सभी के होश उड़ गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ईशा ने अपने पूरे आउटफिट के लिए 90 करोड़ रूपए खर्च किए थे. 


हाल ही में बुआ बनी हैं ईशा


ईशा की शादी को दो साल हो चुके हैं वहीं उनकी शादी के कुछ ही महीनों बाद उनके बड़े भाई आकाश अंबानी की श्लोका मेहता के साथ शादी हुई थी. और 2 दिन पहले ही श्लोका ने प्यारे से बेटे को जन्म दिया है. जिससे पूरा अंबानी परिवार फूला नहीं समा रहा है. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी दादा-दादी बनकर खुश हैं तो वहीं ईशा भी बुआ बन गई हैं. 


ये भी पढ़ें ः अपने ज़माने की मशहूर अभिनेत्री परवीन बाबी ने अमिताभ बच्चन पर लगाया था उनकी मौत की साजिश रचने का आरोप!