Govinda Life Struggle: बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा (Govinda) ने सालों तक लोगों को अपनी एक्टिंग और डांस से एंटरटेन किया. आज भले ही गोविंदा (Govinda) फिल्मों में नज़र न आते हों लेकिन एक वक्त था जब फिल्म इंडस्ट्री में उनके नाम का सिक्का चलता था. वहीं, गोविंदा (Govinda) के डायलॉग आज भी लोगों  की जुबां पर रहता हैं. हालांकि, ये सब उनके लिए आसान नहीं था. कामयाबी हासिल करने के लिए एक्टर ने खूब मेहनत की. 


 गोविंदा ने साल 1986 में फिल्म 'तन बदन' से अपने करियर की शुरूआत की थी, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अपने संघर्ष के दिनों में गोविंदा लोकल ट्रेन में सफर किया करते थे. प्रोड्यूसर्स से मिलने के लिए गोविंद को घंटों इंतज़ार करना पड़ता था. अपने स्ट्रगल को लेकर गोविंदा ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा था कि, 'मुझे लोग ये तक कहते थे कि मैं इंडस्ट्री में अपना करियर नहीं बना पाउंगा'. 


आपको बता दें कि, गोविंदा को बीआर चोपड़ा के पॉपुलर टीवी शो महाभारत में 'अभिमन्यू' का रोल ऑफर हुआ था. लेकिन फिल्मों में काम करने की वजह से उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था. आपको बता दें कि अपने करियर में गोविंदा 165 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. इतना ही नहीं, करियर के शुरुआत में ही यानी 22 साल की उम्र में उन्होंने  50 फिल्में साइन कर ली थीं. 


 यह भी पढ़ेंः


Bollywood Valentine: इश्क अंधा होता है...मानते हैं क्या ? अगर नहीं तो देखें बॉलीवुड की ये 5 रोमांटिक फिल्में


18 साल बाद Rannvijay Singh ने क्यों छोड़ना पड़ा Roadies? एक्टर ने अब बताई पूरी सच्चाई