Zee Comedy Show Finale: टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो 'जी कॉमेडी शो' (Zee Comedy Show) के रिसेंट ग्रैंड फिनाले एपिसोड में तब सब हंस हंस कर लोट पोट हो गए जब कोरियोग्राफर-फिल्मकार फराह खान (Farah Khan)ने कोरियोग्राफर गीता कपूर (Geeta Kapur) का उनको अपनी ' मम्मा ' कहने के पीछे की कहानी का खुलासा किया. 




फराह खान को क्यों कहती है मम्मी


फराह खान के टीवी शो में गेस्ट के तौर पर पहुंची गीता कपूर ने बताया, ''जब भी कभी मैं काम से कही भी जाती थी, चाहे वो शूट हो या इवेंट, मेरी मां मेरे साथ ही ट्रेवल करती थी. लेकिन जब मैंने फराह खान के साथ काम करना शुरु किया, तो हमे काम के सिलसिले में अक्सर विदेश जाना होता था. उस वक्त मां मेरे साथ नहीं जा सकती थी. लेकिन फराह मेरा ख्याल एक मां की तरह रखती थी. मुझे उनसे उतना ही प्यार मिला.  इसीलिए मैं उन्हें मम्मा कहने लगी.''


मम्मी शब्द की वजह से हुई घनघोर बेइज्जती


गीता के इस खुलासे के बाद फराह ने एक फनी इंसिडेंट का जिक्र भी किया, जब एयरपोर्ट पर इसी मम्मी शब्द की वजह से उनका मजाक बन गया था. फराह पुराने दिनों को याद करते हुए कहती हैं, ''एक बार एयरपोर्ट पर थे हम, मैंने बहुत सुंदर सा डेनिम शॉट्स और टॉप पहन रखा था. तभी पीछे से वो चिल्लाते हुए आई, मम्मी-मम्मी...वहां पर जितने भी लोग थे सब शॉक्ड हो गए थे. यहां तक कि एक एयर हॉस्टेस ने आकर मेरे से कहा कि आप इतनी यंग होकर इतनी बड़ी लेडी की मम्मी कैसे हो सकती है? वो बहुत शर्मनाक था.''आगे फराह कहती है कि गीता वाकई उनकी बेटी जैसी है और वो आपस में एक बहुत ही अच्छा बॉन्ड शेयर करते है, जो कि ताउम्र ऐसे ही बना रहेगा.


बता दें गीता कपूर ने अपनी बॉलीवुज जर्मी फराह खान के साथ ही शुरु की थी. उन्होंने फराह को कई फिल्मों में असिस्ट किया, जैसे 'दिल तो पागल है', 'कुछ कुछ होता है', 'मोहब्बतें','कभी खुशी कभी गम', 'कल हो न हो', 'ओम शांति ओम' और 'मैं हूं ना'. फराह से अलग गीता ने फिजा, अशोका, साथिया, शिरिन फरहाद की तो निकल पड़ी जैसी फिल्मों के लिए भी उन्होंने बेहतरीन काम किया. 


Big Boss 15: Moose Jattana ने की मेकर्स की खिंचाई, Raqesh और Neha को बताया बोरिंग, ''बंद करो दिखावा"


मां के साथ दिल खोल कर नाचे Hrithik Roshan, मां-बेटे के प्यार को देख कर आपके चेहरे पर भी आएगी खुशी