Big Boss 15: करण जौहर (Karan Johar)  के होस्ट किए गए Bigg Boss OTT में नजर आई मूस जट्टाना (Moose Jattana) ने अपने बेबाक और बिंदास पर्सनैलिटी से हर तरफ से तारीफें बंटोरी थीं. बिना कुछ सोचे मूस हमेशा अपनी राय रखती हैं. अब एक बार फिर यूट्यूबर ने टीवी रियलिटी शो Bigg boss 15 के मेकर्स की खिंचाई की है. 

मूस ने इस बार अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए बिग बॉस 15 की कंटेस्टेंट शमीता शेट्टी  (Shamita Shetty) पर निशाना साधा है और साथ ही घर में उनके क्लोज फ्रेंड्स राकेश बापट (Raqesh Bapat) और नेहा भसिन (Neha Bhasin) जो कि बिग बॉस ओटीटी में भी शामिल थे, उनको बोरिंग कहते हुए मेकर्स को सलाह दी है.

मूस ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा- ''शमीता रानी जो अपने ही भाई और फ्रेंड्स वाले कैसेल रहती हैं, जल्द ही इनमें नेहा और राकेश भी जुड़ जाएंगे, जो कि सबसे ज्यादा बोरिंग लोग है घर के इतिहास में. इसकी जगह ट्रॉफी दिवाली पर देदो और दिखावा बंद खत्म करो''. इसके साथ ही मूस ने कलर्स टीवी को टैग  किया है.

अगर बिग बॉस ओटीटी की बात करें, जब मूस जट्टाना एलिमिनेट हुई थी, तब उन्होंने  मेकर्स पर शमीता पर मेहरबान होने का आरोप लगाया था. ऐसा ही कुछ आरोप बीते दिनों अक्षरा सिंह ने भी दिया था. 

शमीता के बारे में बात करे तो वो बिग बॉस ओटीटी की एक ऐसी कंटेस्टेंट थी जिन्हें सीधे सलमान खान के बिग बॉस में एंट्री मिली थी. उनके अलावा निशांत भट्ट औऱ प्रतीक सहजपाल को भी बिग बॉस में सीधे एंट्री मिली थी. अब बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में शमीता की बेस्ट फ्रेंड नेहा और राकेश भी नजर आने वाले हैं.

 

Anupamaa के लीड रोल के लिए Rupali Ganguly और इस एक्ट्रेस के बीच था कड़ा मुकाबला, ऐसे नाम हुआ फाइनल

वो Film Star जिसने व्हिलचेयर पर बैठे अपने पिता को सीढ़ियों से धकेलकर मारने का बनाया था प्लान!