जब Sharad Malhotra से 9 साल का रिश्ता टूटने पर बोली थीं Divyanka Tripathi, 'मेरे अंदर तूफान था'
एबीपी न्यूज़ | 12 Jun 2021 10:34 PM (IST)
दिव्यांका ने कहा था, 'ब्रेकअप के बाद शूटिंग पर जाना मुश्किल हो गया था. मैं अंदर से रो रही थी जबकि बाहर कुछ नहीं दिखा सकती थी, क्योंकि शूटिंग कर रही थी. अंदर तूफान था. मैं बीमार भी पड़ रही थी और बार-बार फूड पाइजनिंग की शिकार हो रही थी. मेरे आसपास के लोग कहने लगे थे कि कुछ तो गड़बड़ है.'
दिव्यांका त्रिपाठी, शरद मल्होत्रा
टेलीविजन एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) एक जाना-माना नाम हैं. वह इन दिनों रियलटी शो खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा लेने के लिए साउथ अफ्रीका गई हुई हैं. इस बीच दिव्यांका का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने टीवी एक्टर शरद मल्होत्रा के साथ अपने रिश्ते और ब्रेकअप पर बात की थी. दिव्यांका और शरद नौ साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद अलग हुए थे. दोनों लिव इन रिलेशन शिप में भी रहे थे.
दिव्यांका ने कहा था, 'ब्रेकअप के बाद शूटिंग पर जाना मुश्किल हो गया था. मैं अंदर से रो रही थी जबकि बाहर कुछ नहीं दिखा सकती थी, क्योंकि शूटिंग कर रही थी. अंदर तूफ़ान था. मैं बीमार भी पड़ रही थी और बार-बार फूड पाइजनिंग की शिकार हो रही थी. मेरे आसपास के लोग कहने लगे थे कि कुछ तो गड़बड़ है. इसके बाद मुझे एक फ्रैक्चर हुआ और सारी निगेटिविटी चली गई. धीरे-धीरे मैं अपना फ्रैक्चर, मेरे प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के अलावा कई सारी चीज़ें हैंडल करने लगी और अचानक मुझे अहसास हुआ कि मैं सारी चीजों का ध्यान रख सकती हूं, ब्रेकअप कोई बड़ी डील नहीं है. ब्रेकअप के बाद मैं ज़िंदगी को अलग नजरिये से देखने लगी. मैं अपने आपसे प्यार करने लगी और सोलो डिनर डेट्स पर जाने लगी.' आपको बता दें कि इसके बाद दिव्यांका की मुलाकात टीवी एक्टर विवेक दहिया से हुई.
दोनों की मुलाकात एक टेलीविजन सीरियल की शूटिंग के दौरान हुई थी. कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 8 जुलाई 2016 में शादी कर ली. शादी के सारे फंक्शन भोपाल में हुए थे. दिव्यांका ने 'बनूं मैं तेरी दुल्हन', 'ये हैं मोहब्बतें' जैसी हिट टीवी सीरियल्स में काम किया है.