एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) ने पिछले दिनों कपिल शर्मा के शो, ‘द कपिल शर्मा शो’(The Kapil Sharma Show) में अपने हसबैंड रणवीर सिंह(Ranveer Singh) को लेकर एक मज़ेदार खुलासा किया था. दरअसल, शो में पहुंचीं दीपिका को कपिल ने उनसे जुड़ी कुछ अफवाहें बताई थीं, जिसका एक्ट्रेस ने अपनी स्टाइल में जवाब दिया था.
कपिल ने इसके बाद दीपिका से कहा कि उन्हें लेकर एक अफवाह यह भी है कि वह अपने इमरजेंसी किट में सुई धागा और सेफ्टी पिन लेकर चलती हैं. दीपिका ने इस बात को भी सही माना और कहा, चूंकि रणवीर काफी उछल-कूद करते हैं, ऐसे में उनके कपड़े कभी फट सकते हैं, यही वजह है कि वह अपने साथ सुई धागा लेकर चलती हैं.