क्रेडिट कार्ड आज के दौर में लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन गया है. क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आम जिंदगी में बढ़ता जा रहा है. कुछ सर्विस प्रोवाइडर अब क्रेडिट कार्ड के जरिए रेंट के भुगतान की भी सुविधा दे रहे हैं. आज हम आपको यही बताएंगे कि क्रेडिट कार्ड के जरिए रेंट का भुगतान करने के क्या फायदे हैं और क्या नुकसान.
क्रेडिट कार्ड से रेंट के भुगतान के फायदे
- कई लेवल पर रिवॉर्ड मिलते हैं जैसे रेगुलर रिवॉर्ड, माइलस्टोन रिवॉर्ड और टारगेट स्पेंड रिवॉर्ड.
- करीब 45 दिन तक का इंट्रेस्ट फ्री टाइम मिलेगा. आप इतने दिन तक अपने पैसों पर ब्याज कमाएंगे.
- क्रेडिट कार्ड से रेंट का भुगतान पर करने पर कई बार कैशबैक भी मिलता है.
- क्रेडिट कार्ड की सालाना फीस एक तय लिमिट तक खर्च करने के बाद रिफंड हो जाती है. क्रेडिट कार्ड से रेंट देने पर यह टारगेट आसानी से पूरा हो जाएगा.
क्रेडिट कार्ड से रेंट के भुगतान के नुकसान
- क्रेडिट कार्ड से रेंट का भुगतान करने पर कुछ अतिरिक्त चार्ज भी देना होता है.
- रेंट कैश देने या ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना पड़ता है.
इन सर्विस प्रोवाइडर के जरिए क्रेडिट कार्ड से रेंट का भुगतान करेंग तो लगेगा इतना चार्ज
- रेडजिर्राफ: 39 फीसदी+जीएसटी
- नोब्रोकर: 1-2 फीसदी
- हाउसिंग: करीब 1.3 फीसदी
- क्रेड:5 फीसदी
- पेटीएम: रेंट देने की सुविधा भी शुरू हुई है. यहा फिलहाल कैशबैक का ऑफर मिल रहा है.
यह भी पढ़ें:
Sapna Choudhary के नए गाने गुंडी का टीज़र रिलीज़, हाथ में बंदूक लिए सपना का दिखा धाकड़ अंदाज़