रवीना टंडन (Raveena Tandon) का नाम 90 के दशक में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल था. उस वक्त रवीना के पास एक क्यूट पोमेरेनियन कुत्ता था जिसका नाम रैम्बो था. रवीना की मां उस कुत्ते को बहुत प्यार करती थीं. रवीना का नौकर हर रोज उसे घुमाने ले जाया करता था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक दिन दो लड़के उस कुत्ते को लेकर भाग गए थे. इस वजह से रवीना की मां परेशान हो गईं तब रवीना ने अखबार में एड दे दिया कि जो भी इस कुत्ते को वापस लाएगा उसे ईनाम दिया जाएगा और साथ में रवीना ने अपना ही नंबर छपवा दिया.






मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि, रवीना के पास धमकी भरे कॉल आने लगे. कुछ लोग उनसे कुत्ते के बदले में पैसे मांगने लगे. इतना ही नहीं एक आदमी तो किसी और का कुत्ता रवीना के पास ले आया था जिसे बाद में एक्ट्रेस ने 'पेटा' (PETA) को दे दिया था.






मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि, कुछ दिनों के बाद वर्सोवा में एक पालतू जानवरों की दुकान के मालिक ने रवीना का दिया हुआ एड देखा और उसने कॉल करके बताया कि आपका कुत्ता हमारे पास है जिसे दो लड़के यहां बेचकर गए थे. जब उस कुत्ते को रैम्बो नाम से बुलाया गया तो उसने रिएक्ट किया. उस दुकान वाले ने रवीना का कुत्ता सही सलामत उनके पास पहुंचा दिया था. हालांकि, कुत्ता मिलने के बाद भी रवीना के पास फिरौती के लिए फोन आने बंद नहीं हुए, जिसके बाद रवीना टंड़न ने अखबार में एक और एड दिया कि उनका रैम्बो मिल गया है.


यह भी पढ़ेंः


साड़ी पहनने की वजह से जब Shilpa Shetty को मिल गया था कोर्ट का नोटिस, जानें क्या थी वजह