बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) हमेशा से ही अपने खूबसूरत फिगर के लिए जानी जाती हैं. ऐसे में उन पर हर पोशाक जचती है, खासकर साड़ी. मगर एक बार साड़ी पहनने की वजह से ही उन्हें मुसीबत उठानी पड़ी थी. दरअसल, साल 2005 में शिल्पा शेट्टी ने एक कन्नड़ फिल्म में काम किया था जिसका नाम था 'ऑटो शंकर'. ये फिल्म बहुत बड़ी हिट हुई जिसके बाद इस फिल्म को तमिल, हिंदी और मलयालम में भी डब किया गया था.






इस फिल्म का हिंदी टाइटल रखा गया 'शिल्पा द बिग डॉन'. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब शिल्पा की इस फिल्म का तमिल रीमेक रिलीज हुआ तो इसका एक फ्री शॉट तमिल अखबार में छपा था जिसमें शिल्पा शेट्टी ने साड़ी पहन रखी थी. इस तस्वीर में शिल्पा शेट्टी की नाभि नज़र आ रही थी. शिल्पा की इस तस्वीर को देखकर एक वकील ने उन पर अश्लीलता फैलाना का केस दर्ज कर दिया था.






 


जब शिल्पा शेट्टी कोर्ट में हाज़िर नहीं हुईं तो उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वॉरेंट जारी कर दिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिल्पा शेट्टी के वकील ने दलील पेश करते हुए कहा कि-'ये सेंसर की गई फिल्म का फ्रीज़ शॉट है, इसे अलग से शूट नहीं किया गया है. इसीलिए ये जो तस्वीर अखबार में छपी. इसे अश्लील नहीं कहा जा सकता'. कई सबूत पैश किए गए तब जाकर शिल्पा शेट्टी इस केस से अपना पीछा छुड़ा सकीं थीं.


यह भी पढ़ेंः


जब Farhan Akhtar की एक गलती की वजह से मुंह के बल गिर पड़ी थीं Sridevi, जानें किस्सा