बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म 'फिदा' (Fida) में साथ काम किया था. इस फिल्म में इन दोनों कलाकारों के अलावा करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) ने मुख्य भूमिका निभाई थी. वहीं इसी फिल्म में पहली बार लोगों को शाहिद और करीना की जोड़ी देखने को मिली थी और यहीं से दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत भी हुई थी. इन सबके अलावा इसी फिल्म के सेट से उन दिनों शाहिद और फरदीन की अनबन की खबरें भी खूब आती थीं.


दरअसल, जब इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी उसी दौरान फरदीन (Fardeen Khan) ने मीडिया से बात करते हुए शाहिद के बारे में कहा था, 'शाहिद कपूर बहुत रूड़ हैं.' जब इस बारे में शाहिद कपूर (Shahid kapoor) से पूछा गया कि वो इस बारे में क्या सोचते हैं तो उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा, 'मुझे फरदीन के साथ काम करने में कोई प्रॉब्लम नहीं थी. हमारा प्रोफेशनल रिलेशनशिप है. शायद उन्हें मुझसे प्रॉब्लम हो सकती है. तभी तो उन्होंने मुझसे बात करने की बजाय मीडिया से बात करना ज्यादा बेहतर समझा. अगर उन्हें लगता है कि मैं उनके साथ रूड़ था तो मुझे नहीं पता कि उन्हें ऐसा क्यों लगा. मैं कभी भी अपने किसी को-एक्टर के साथ रूड़ नहीं हुआ.'


इसके अलावा शाहिद (Shahid Kapoor) ने अपने इस इंटरव्यू में ये भी कहा था, 'अगर उन्हें मेरे किसी बर्ताव का बुरा लगा तो उन्हें मुझसे फोन करके बात करनी चाहिए थी, क्योंकि हम हर रोज फिल्म के सेट पर मिलते थे जो बहुत ही नॉर्मल चीज थी.' वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहिद और फरदीन के बीच मनमुटाव की असली वजह करीना कपूर थी.


यह भी पढ़ेंः आखिर क्यों Kareena Kapoor नहीं बन पाईं 'बाजीराव' की 'मस्तानी'? डायरेक्टर ने खुद बताई वजह