हिंदी सिनेमा की पहली सुपरस्टार कहलाने वाली एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) 80 के दशक में दर्शकों के दिलों पर राज किया करती थीं. बात उन दिनों की है जब श्रीदेवी साल 1983 में डायरेक्टर के. राघवेन्द्र राव की फिल्म 'हिम्मतवाला' की शूटिंग कर रही थीं. ये वो दौर था जब श्रीदेवी फिल्म इंडस्ट्री का बहुत बड़ी नाम थीं. उनके करोड़ों फैंस में से एक फैन काफी मशहूर था और वो थे संजय दत्त (Sanjay Dutt).

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब संजय दत्त को पता चला कि श्रीदेवी फिल्म 'हिम्मतवाला' की शूटिंग कर रही हैं तो उन्होंने अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस से मिलने की ठान ली. उस वक्त तक संजय नशे की लत के आदी हो चुके थे. हालांकि, उनके दोस्तों ने काफी समझाने की कोशिश की लेकिन संजय श्रीदेवी से मिलने की जिद करने लगे और नशे की हालत में ही श्रीदेवी से मिलने चले गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय दत्त फिल्म 'हिम्मतवाला' के सेट पर पहुंच गए और श्रीदेवी के बारे में पूछने लगे.

वहां यूनिट के लोगों ने संजय से कहा कि आप थोड़ी देर बैठिए, श्रीदेवी आ जाएंगी तो मिल लेना, क्योंकि हर कोई जानता था कि संजय, सुनील दत्त के बेटे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय दत्त ने किसी की बात नहीं मानी और वो श्रीदेवी की वैनिटी वैन, के पास पहुंच गए और ज़ोर-ज़ोर से दरवाज़ा खटखटाने लगे और जबरदस्ती वैन में घुस गए. श्रीदेवी, संजय की हालत को देख कर डर गई थीं और चिल्लाने लगीं. वहां फिल्म यूनिट के लोग पहुंचे और किसी तरह संजय दत्त को समझा कर वैनिटी से बाहर निकाला.

इस किस्से के बाद श्रीदेवी ने संजय दत्त के साथ कभी काम ना करने का फैसला किया. उन्हें कई फिल्मों के ऑफर आए जिसमें संजय के साथ काम करना था लेकिन श्रीदेवी कई सालों तक उन्हें रिजेक्ट करती रहीं. यहां तक कि फिल्म 'खुदा गवाह' में जब संजय दत्त को साइन किया गया तब भी श्रीदेवी के कहने पर संजय को इस फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. हालांकि, दोनों ने बाद में फिल्म 'गुमराह' में काम किया था जो साल 1993 में रिलीज़ हुई थी. यह भी पढ़ेंः

SRK और Salman Khan को लेकर जब Aamir Khan से पूछा गया सवाल, जानिए एक्टर ने क्या दिया जवाब