बॉलीवुड में अब तक कई सुपरहिट जोड़ियां बन चुकी हैं, जिन्हें दर्शक बार-बार देखना पसंद करते हैं, जिनमें शाहरुख खान-काजोल (SRK-Kajol), अनुष्का शर्मा-रणवीर सिंह (Anushka Sharma -Ranveer Singh), रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण (Ranveer Singh-Deepika Padukone) और कैटरीना कैफ-सलमान खान (Katrina Kaif-Salman Khan) की जोड़ी काफी मशहूर है. इन सबके अलावा एक जोड़ी और है जो फैंस के बीच बेहद पॉपुलर है और वो कैटरीना कैफ-अक्षय कुमार की जोड़ी है.

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. जिनमें 'हमको दीवाना कर गए', 'नमस्ते लंदन', 'सिंग इज किंग' जैसी फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा दोनों जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' में भी नजर आने वाले हैं. इन सबके बावजूद एक बार अक्षय ने कैटरीना को थप्पड़ मारने की धमकी दे डाली थी और इस बात का खुलासा खुद कैटरीना ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया था. 

दरअसल, कैटरीना कैफ अक्षय के साथ डायरेक्टर फरहा खान की फिल्म 'तीस मार खां' में काम कर रही थीं. इस फिल्म के गाने 'शीला की जवानी' की शूटिंग के दिन राखी का त्यौहार था. उस दिन कैटरीना ने देखा कि सेट पर बहुत से लोगों के हाथ पर राखी बंधी हुई है क्योंकि कैटरीना का कोई भाई नहीं है इसीलिए उन्होंने वहां मौजूद अक्षय कुमार से कहा कि क्या वो उनके राखी भाई बनेंगे. कैटरीना कैफ की ये बात सुनकर अक्षय कुमार ने कहा, 'कैटरीना थप्पड़ खाना है?' हालांकि ये बात अक्षय ने मजाक में कही थी.

यह भी पढ़ेंः Amitabh Bachchan के साथ Archana Puran Singh की एक तस्वीर ने मचा दी थी सनसनी, जानें किस्सा