साल 1992 में एक फिल्म मैग्जीन के कवर पेज पर एक फोटो छपी थी. जिसने हर तरफ सनसनी मचा दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस तस्वीर की वजह से पत्रकार लगातार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के घर फोन कर रहे थे, लेकिन अमिताभ बच्चन के घर की फोन लाइन बंद कर दी गई थीं. वजह थी मैग्जीन के कवर पर छपी एक तस्वीर. हर कोई उस वक्त सिर्फ ये जानना चाहता था कि क्या वाकई में अमिताभ बच्चन का अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) के साथ अफेयर चल रहा है?

Continues below advertisement

Continues below advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैग्जीन वालों ने अमिताभ और अर्चना की तस्वीर के साथ हैडिंग लिखी थी 'अमिताभ एंड अर्चना कॉट रेड हैंडिड इन लव नेस्ट.' यूं तो तब तक सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का नाम कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका था लेकिन अर्चना के साथ अमिताभ बच्चन रंगे हाथों पकड़े गए, ये बात लोगों को कुछ पच नहीं पा रही थी. इस फोटो की वजह से अमिताभ बच्चन के चाहने वालों के साथ-साथ दोस्तों को भी बड़ा झटका लगा. मगर इस तस्वीर की सच्चाई कुछ और ही थी. 

दरअसल, तस्वीर में अमिताभ बच्चन नहीं बल्कि उनके जैसे दिखने वाले विजय सक्सैना थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब इस बारे में मैग्जीन वालों से बात की गई तब उन्होंने अप्रैल फूल बनाने का बहाना बना दिया.

यह भी पढ़ेंः Nana Patekar की वजह से फिल्म के सेट पर बुरी तरह लड़ पड़ीं थीं Manisha Koirala और Ayesha Jhulka, जानें किस्सा