मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ खान की जोड़ी एक समय इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ियों में से एक थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अरबाज़ और मलाइका की पहली मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी और पहली नज़र में ही इन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया था. कहते हैं लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद मलाइका और अरबाज़ ने साल 1998 में शादी कर ली थी. इस शादी से इनके घर बेटे अरहान खान का जन्म हुआ था. वहीं, शादी के 19 साल बाद सबको चौंकाते हुए अरबाज़ और मलाइका ने एक दूसरे से तलाक ले लिया था. बहरहाल, आज हम आपको अरबाज़ के एक पुराने इंटरव्यू के बारे में बताएंगे, यह इंटरव्यू तब का है जब अरबाज़ और मलाइका का तलाक नहीं हुआ था.
अरबाज़ को डर था कि कहीं मलाइका भी उन्हें छोड़कर ना चली जाएं. बहरहाल, अरबाज़ ने इस इंटरव्यू में यह भी कहा था कि वे मलाइका को लेकर पजेसिव हैं और जब वे और मलाइका रिलेशन में नए थे तब ऐसा नहीं था लेकिन अब ऐसा है. आपको बता दें कि अरबाज़ और मलाइका अब अपनी-अपनी लाइफ में सैटल हो चुके हैं. मलाइका जहां एक्टर अर्जुन कपूर के साथ सीरियस रिलेशन में हैं वहीं अरबाज़ खान भी इटालियन मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
आलिया भट्ट से लेकर कियारा आडवाणी तक, काले तिल से अपना जादू चलाती हैं ये अभिनेत्रियां
आलिया भट्ट- रणबीर कपूर की उम्र में है इतना फर्क, बचपन का क्रश रह चुके हैं रणबीर