70 के दशक की मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेस ज़ीनत अमान ( Zeenat Aman) ने 'यादों की बारात', 'हरे रामा हरे कृष्णा', 'दोस्ताना', 'डॉन', 'कुर्बानी' और 'अजनबी' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया और दर्शकों को अपना दीवाना बनाया. उसी दौरान ज़ीनत अपनी एक फिल्म की शूटिंग के लिए लंदन गई हुई थीं. एक दिन जीनत का कोई सीन नहीं था तो उन्होंने आस-पास के थिएटर के बारे में पता किया और अकेली ही फिल्म देखने के लिए चली गईं.



थिएटर में ज्यादा लोग नहीं थे, वहां एक आदमी आया और ज़ीनत के बगल वाली सीट पर आकर बैठ गया. थोड़ी देर बाद ज़ीनत को महसूस हुआ कि वो आदमी फिल्म नहीं देख रहा बल्कि मुझे ही देख रहा है. ज़ीनत डर गई और दूसरी सीट पर जाकर बैठ गईं. उस आदमी ने फिर भी पीछा नहीं छोड़ा, वो ज़ीनत के पास फिर आकर बैठा और उन्हें घूर-घूर कर देखने लगा. ज़ीनत डर के मारे थिएटर से बाहर निकल कर होटल की तरफ जानें लगी.






पीछे मुड़कर देखा तो वो आदमी उनके पीछे-पीछे आ रहा था. उसने तेज़ी से आकर ज़ीनत का रास्ता रोका और कहा- 'आप बहुत खूबसूरत हैं क्या मेरे साथ एक कप कॉफी पीना पसंद करेंगी'. ज़ीनत ने गुस्से से उस अंग्रेज़ आदमी को इंकार करते हुए पुलिस की धमकी दे डाली और फटाफट अपने होटल के अंदर चली गईं. इस तरह से उस अजनबी नौजवान से ज़ीनत ने अपना पीछा छुड़ाया.

यह भी पढ़ेंः


क्यों एक किसिंग सीन को शूट करने में Amir Khan के छूट गए थे पसीने, जानिए किस्सा