बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Amir Khan) ने साल 1984 में फिल्म 'होली' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में आमिर की हीरोइन थी किटू गिडवानी. आमिर खान बहुत शर्मिले और रिजर्व रहने वाले इंसान थे. पहली ही फिल्म में उनका और किटू गिडवानी का एक किसिंग सीन था. इसके बाद उनकी दूसरी फिल्म जूही चावला (Juhi Chawla) के साथ आई 'कय़ामत से कय़ामत तक'. इस फिल्म में भी आमिर ने जूही के साथ लिपलॉक किया.

इसके बाद आमिर खान और 'किस' का एक अटूट रिश्ता सा जुड़ गया और वो अपनी लगभग हर फिल्म में किसिंग सीन देने लगे. इसी दौरान आमिर खान को एक फिल्म ऑफर हुई जिसका नाम था 'आंतक ही आतंक' जिसमें उनके साथ जूही चावला और रजनीकांत ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में पूजा बेदी (Pooja Bedi) ने एक छोटा का किरदार निभाया था. पूजा के साथ आमिर का एक इंटिमेट लव मेकिंग सीन शूट किया जाना था. हालांकि, आमिर और पूजा दोनों को ही इस सीन से कोई आपत्ती नहीं थी लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के डायरेक्टर इस सीन को जिस तरह से शूट करना चाहते थे वो जानकर दोनों के ही होश उड़ गए.

जैसे-तैसे आमिर खान और पूजा बेदी ने इस इंटीमेट सीन को शूट कर लिया लेकिन दोनों ही इसके बाद टेंशन में आ गए. आमिर ने तो डायरेक्टर से ये तक कह दिया था कि इस सीन की वजह से प्रोब्लम हो सकती है. इतना ही नहीं एडिट करते हुए वो सीन जिसने भी देखा उसने डायरेक्टर से इस लव मेकिंग सीन को फिल्म से हटाने के लिए ही कहा. आखिरकार, बहुत से लोगों के समझाने के बाद डायरेक्टर दिलीप शंकर को वो सीन फिल्म से निकालना ही पड़ा. यह भी पढ़ेंः

Amitabh Bachchan जिस फिल्म से गाने हटाने की जिद करते रहे उसी के संगीत ने बनाया इतिहास, क्या आप जानते हैं कौन सी फिल्म थी वो?