अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) महंगी और लग्ज़री कारों के शौकीन हैं ये बात हर कोई जानता है. उनके काफिले में कई शानदार कारें पहले से ही मौजूद है. लेकिन एक बार मुसीबत ये हो गई कि अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) ने सस्ते के चक्कर में आकर चोरी की गाड़ी खरीद ली और फिर उन्हें लेने के देने पड़ गए. हालांकि वो नहीं जानते थे कि ये चोरी की गाड़ी है. लेकिन जब उन्हें पता चला तो उनके होश फाख्ता हो गए. क्योंकि उन्हें खानी पड़ी थी जेल की हवा. ये कब हुआ, कैसे हुआ भला मीडिया को इसकी ख़बर क्यों नहीं हुई. आप यही सब सोच रहे होंगे ना. तो आपको बता दें कि ऐसा असलियत में नहीं हुआ था बल्कि ये उनकी सुपरहिट फिल्म शान(Shaan Movie) का सुपरहिट सीन था. वैसे ये चूना केवल अमिताभ को ही नहीं लगा था बल्कि शशि कपूर(Shashi Kapoor) भी इसकी चपेट में आए थे.
लालच में बुरे फंसे थे अमिताभ बच्चन
फिल्म शान का ये सीन वाकई ज़बरदस्त है. एक रेस्ट्रोरेंट में बैठे अमिताभ बच्चन और शशि कपूर के सामने एक विदेशी कार आकर रुकती है जिसे देखकर बिग बी की आंखें ही चुंधिया जाती है. इस कार में सवार लड़की काफी परेशानी में है क्योंकि उसे किसी को कर्ज लौटाना है और उसके लिए वो कार भी बेचने को तैयार है वो भी सिर्फ 30 हज़ार रुपयों में. अब इतने सस्ते में अगर विदेशी लग्ज़री कार मिल रही हो तो भला कौन हाथ से मौके को जाने देगा. लिहाज़ा अमिताभ और शशि कपूर ने 30 हज़ार देकर लड़की की मदद की और कार को खरीद लिया. काफी खुश दोनों उस कार को लेकर चले भी जाते हैं. लेकिन कुछ दूर जाने पर ही पुलिस उन्हें रोक लेती है और फिर जाना पड़ता है दोनों को थाने.
1980 में रिलीज़ ये फिल्म बड़ी हिट हुई थी जिसे आज भी काफी पसंद किया जाता है. खासतौर से इस सीन को जिसे यूट्यूब पर अब तक 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
स्टोरी से लेकर गाने तक सब था जबरदस्त हिट
ये फिल्ममल्टी स्टारर थी जिसमें सुनील दत्त, अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा, राखी गुलज़ार, परवीन बाबी, बिंदिया गोस्वामी जैसे उस ज़माने के सितारे शामिल थे. फिल्म की कहानी तो लोगों को पसंद आई ही साथ ही इसके गानों ने भी खूब धमाका किया था.
ये भी पढ़ें ः माताजी के शॉल से लिपट कर घुट गया परी का गला, Sasural Simar Ka के इस सीन का लोगों ने उड़ाया मज़ाक़