मसूरी: पौड़ी में बीती रात खराब और सर्द मौसम के बाद हुई बर्फबारी से एक बार फिर पहाड़ बर्फ की सफेद चादर से ढक गये हैं. शहर में इस साल की दूसरी बर्फबारी है, जिसने एक बार फिर से मौसम को सर्द कर दिया है. बर्फबारी के बाद निचले इलाकों में अब कड़ाके की ठंड पड रही है. जिससे जन जीवन भी यहां पूरी तरह से प्रभावित हुआ है. साल की दूसरी बर्फबारी के बाद अब पेयजल स्रोत के रिचार्ज होने की संभावना अत्यधिक बढ गई है. जानकार बर्फबारी को काफी फायदेमंद भी बता रहे हैं. बर्फबारी के बाद आज सुबह की शुरूआत तीन डिग्री से हुई है. जिससे शहर में जन जीवन पूरी तरह से सुबह के वक्त प्रभावित रहा. जिले के उंचाई वाले क्षेत्रों में अब भी बर्फ की चादर बिछी हुई है, जिसका आंनद लेने के लिये अब सैलानी हिल स्टेशन का रूख कर सकते हैं. बर्फबारी के बाद ठिठुरन बढ़ गई है. शीत हवाओं ने भी शहर में जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है.


पर्यटक उठा रहे आनंद


वहीं, लंबे इंतजार के बाद धनोल्टी और मसूरी की पहाड़ियां बर्फ से लकदक हो गई हैं. मसूरी धनोल्टी में बर्फबारी की खबर के बाद मसूरी में पर्यटकों की आमद लगातार बढ़ रही है. सुबह से ही मसूरी में पर्यटकों की भीड़ देखी जा रही है. सुबह के समय लोग पहाड़ों की रानी मसूरी में बर्फ की सफेद चादर को अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं और जमकर सेल्फी ले रहे हैं. वह एक दूसरे के साथ जमकर बर्फ में मस्ती कर रहे हैं.


प्रशासन मुस्तैद


पर्यटकों का तांता मसूरी के पास धनोल्टी बुरा खंडा, लाल टिब्बा में देखा जा रहा है. सुबह बर्फ के बीच लोग इन क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं. बर्फबारी होने से स्थानीय लोग और दुकानदारों के साथ होटल व्यवसायी काफी खुश हैं. वह पर्यटन की दृष्टि से काफी अच्छा माना जा रहा है. बर्फबारी के कारण निचले इलाकों में शीतलहर की चपेट में आ गए हैं. ठंड से लोगों का हाल बेहाल है. कड़ाके की ठंड पड़ने से अधिकांश लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकले. वहीं, मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा भी कमर कस ली गई है. एसडीम मसूरी मनीष कुमार द्वारा पुलिस के सहयोग से बर्फबारी में देश-विदेश से मसूरी आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. सड़कों पर जमी बर्फ को भी जेसीबी के माध्यम से हटाने की कोशिश की जा रही है, जिससे कि यातायात को व्यवस्थित किया जा सके.


ये भी पढ़ें.


18 फरवरी से शुरू हो रहा है यूपी विधानसभा का बजट सत्र, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कही बड़ी बात