Katrina Kaif And Vicky Kaushal Wedding Announcement: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियां बटोरते हुए नजर आ रहे हैं. कैटरीना और विक्की की शादी की खबरें जब से सामने आई है फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. पिंकविला की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 7 दिसंबर से कैटरीना कैफ और विक्की कौशल (Katrina Kaif And Vicky Kaushal) की शादी की सेरेमनी शुरू हो जाएगी. अब हाल ही में इंडिया टूडे की एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि अब तक इस कपल ने किसी को इनवाइट नहीं किया है. इस लव बर्ड्स के क्लोज फ्रेंड ने बताया कि कैटरीना कैफ मीडिया में वेडिंग की खबरें लीक होने से काफी परेशान हैं इसलिए अभी किसी को इनवाइट नहीं किया गया.


कैटरीना कैफ हमेशा से ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सतर्क रहती हैं लेकिन उनकी घोषणा से पहले उनके बेहद खास पल की खबरें लीक हो चुकी हैं जिससे कैट काफी दुखी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसलिए कैटरीना और विक्की (Katrina And Vicky) किसी तरह का रिएक्ट नहीं कर रहे हैं और चुप-चाप तरीके से सबकुछ करना चाहते हैं. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) से जब उनकी शादी के बारे में पूछा जाता है तो वो सिर्फ स्माइल कर देती हैं जैसे उन्हें इस बारे में कुछ पता ही न हो. इस कपल ने अभी तक कोई ऑफिशियल डेट की घोषणा भी नहीं की है. 






विक्की और कैटरीना ने शादी के वेन्यू को लेकर भी कोई खुलासा नहीं किया है. जिस वेन्यू को लेकर खबरे सामने आ रही हैं अगर आखिरी वक्त पर कैट और विक्की (Kat And Vicky) वहां शादी न करके कोई और प्लेस चूज कर लेते हैं तो ये किसी सप्राइज से बिल्कुल भी कम नहीं होगा. जिस तरह से वेन्यू को लेकर खबरें सामने आ रही हैं वो चिंता का विषय बन चुका है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि जब भी कैटरीना और विक्की शादी के बारे में घोषणा करेंगे सभी को सारी डिटेल्स पता चल जाएगी.


ये भी पढ़ें..


Meenakshi Sundareshwar Review: शादी की इस कहानी में है दूरियां भी नजदीकियां भी, सान्या और अभिमन्यु ने छोड़ी अभिनय की छाप


Alia Bhatt की तरह परफेक्ट फिगर पाना है तो फॉलो करें उनका Workout और Diet Plan