The Night Manager : बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) की स्पाई थ्रिलर सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ (The Night Manager) रिलीज हो चुकी है. जिसने रिलीज होते ही ओटीटी पर तहलका मचा दिया है. सीरीज को दर्शकों का काफी ज्यादा प्यार मिल रहा है. आदित्य रॉय कपूर के साथ इसमें अनिल कपूर (Anil Kapoor), तिलोत्तमा शोम (Tilottama Shome) और शोभिता धुलिपाला भी अहम भूमिका निभा रहे हैं.
तिलोत्तमा के किरदार को यूजर ने बताया इरिटेटिंगसीरीज में तिलोत्तमा शोम ने एक रॉ एजेंट का किरदार निभाया है. जिनका नाम लिपिका सैकिया राव है. इसको लेकर एक्ट्रेस ने बुधवार को ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की. जिसमें उन्होंने लिखा कि, "लिपिका सैकिया राव...एक महिला जो एक मुस्कान के साथ पुरुषों की दुनिया में नेविगेट कर सकती है ..ये कोई आसान काम नहीं है." वहीं एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर एक यूजर ने हैरान कर देने वाला रिएक्शन दिया. यूजर ने लिखा कि, "सीरीज में सबसे ज्यादा इरिटेट करने वाला किरदार, जिसकी वजह से मैं #TheNightManager देखना जारी नहीं रख सका."
एक्ट्रेस ने दिया यूजर को जवाबवहीं यूजर के कमेंट पर एक्ट्रेस ने भी बहुत ही मजेदार जवाब दिया. उन्होंने लिखा कि, "एयू, सॉरी...बेहतर करूंगी.." हालांकि फिर उसी नेटिज़न्स ने ‘दिल्ली क्राइम सीज़न 2’ में उनके काम की काफी तारीफ की और लिखा, "अरे !! ये अच्छा है..आप दिल्ली क्राइम में बहुत अच्छे थे, इसलिए ये राइटर पर है."
वहीं इसके अलावा एक यूजर ने एक्ट्रेस की तारीफ भी और कमेंट में लिखा कि, इसके पार्ट 2 में आपको और देखना चाहता हूं." जिसके जवाब ने एक्ट्रेस ने लिखा, "धन्यवाद...मुझे इसे करने में बहुत मज़ा आया.’’
आपको बता दें कि ये वेब सीरीज ब्रिटिश टीवी सीरीज का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. जिसमें टॉम हिडलस्टन का किरदार आदित्य रॉय कपूर निभा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-