Heeramandi Web Series: हिंदी सिनेमा को कई क्लासिक फिल्म देने वाले फेमस फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) इन दिनों अपनी सीरीज ‘हीरामंडी’ (Heeramandi) को लेकर सुर्खियों में हैं. वहीं इस सीरीज को लेकर ये खबरें भी सुनने को मिल रही थी कि इसमें एक रोल निभाने के लिए खूबसूरत अदाकारा रेखा (Rekha) से बात की गई है, जो सीरीज में एक स्पेशल गाना करने वाली हैं, लेकिन अब इन खबरों पर विराम लग गया है. दरअसल, संजय लीला भंसाली के एक करीबी शख्स ने इन सभी खबरों को सिर्फ अफवाह बताया है.


रेखा नहीं होंगी हीरामंडी का हिस्सा


सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए बताया कि, "ये सिर्फ एक अफवाह है. क्योंकि भंसाली प्रोडक्शन हाउस ने हीरामंडी या किसी भी दूसरे प्रोजेक्ट के लिए रेखाजी के साथ कोई बातचीत नहीं की है.”  सूत्र ने आगे बताया कि,  “संजय लीला भंसाली रेखा जी को एक बेहतरीन अदाकारा मानते हैं और वो उनके साथ काम करना भी पसंद करते हैं, लेकिन इस सीरीज में वो कोई स्पेशल डांस नंबर नहीं कर रही हैं. उनसे इस बारे में कभी कोई बात नहीं हुई.’’



लोगों ने पसंद किया एक्ट्रेसेस का लुक


आपको बता दें कि ‘हीरामंडी’ एक पीरियड ड्रामा वेब सीरीज है. जिसका पहला लुक हाल ही में रिलीज किया गया है और सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है. इस सीरीज में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा अली और शर्मिन सहगल नजर आने वाली हैं. इन सभी हसीनाओं का पहला लुक दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है और वो इसके रिलीज का बेसब्री से इंताजर कर रहे हैं.


संजय लीला भंसाली की ये पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. हालांकि अभी तक सीरीज की रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.


यह भी पढ़ें-


Kiara Advani Sangeet Dress: चार हजार घंटों में तैयार हुआ था कियारा आडवाणी का ये गोल्डन लहंगा, जानिए क्या है खासियत